चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सिख पंथ की जन्म भूमि पंजाब के रूपनगर जिले के श्री आनंदपुर साहिब में पहुंचे, जहां वो विराजित तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए. श्री केसगढ़ साहिब में उन्होंने हरियाणा सहित पूरे देश की सुख समृद्धि की कामना की.
आज ही के दिन हुई थी खालसा पंथ की स्थापना : मीडिया से वार्ता के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि दशमपातशाही साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने आज के दिन की खालसा पंथ की 1699 ईस्वी में स्थापना की थी. जब लोग बड़े स्तर पर धर्म परिवर्तन कर रहे थे, तब उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना कर इस धर्म परिवर्तन को रोका. इस स्थान पर नतमस्तक हो कर उनके मन को बहुत सकून मिला है. इस मौके पर संगत में बैठ कर उन्होंने गुरबाणी का कीर्तन भी सुना.
#WATCH | Punjab | Haryana CM Nayab Singh Saini says, " it's a day of immense pride. on this day, khalsa panth was formed... this day, 13th april, is also important as the jallianwala bagh massacre happened on the day when general dyer ordered firing on a crowd of unarmed civilians… https://t.co/v0qNxAmq3e pic.twitter.com/lyFRZPzKtP
— ANI (@ANI) April 13, 2025
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- "आज पंजाब के परिवारजनों ने आनंदपुर साहिब (रूपनगर) हेलीपैड पर स्वागत-अभिनंदन किया. इस अवसर पर सभी को बैसाखी के पावन पर्व और खालसा पंथ के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की."
जलियांवाला हत्याकांड के शहीदों को किया याद : उन्होंने आगे कहा कि "साथ ही, 13 अप्रैल 1919 में जब जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों पर फायरिंग की थी, उन सब शहीदों को भी मैं नमन करता हूं. सभी को मैं खालसा पंथ की स्थापना और बैसाखी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."
आज पंजाब के परिवारजनों ने आनंदपुर साहिब (रूपनगर) हेलीपैड पर स्वागत-अभिनंदन किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 13, 2025
इस अवसर पर सभी को बैसाखी के पावन पर्व और खालसा पंथ के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। pic.twitter.com/XZ35pace0r
पंजाब के लोगों से किया नशा छोड़ने का आग्रह : खालसा पंथ की स्थापना के अवसर पर उन्होंने पंजाब वासियों से कहा कि उन्हें ये संकल्प लेना चाहिए कि नशे से बच्चों को दूर करें. मजबूती से गुरुओं के उस संकल्प को पूरा करें.
खालसा पंथ के स्थापना दिवस और बैसाखी के पावन अवसर पर आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेककर प्रदेश के अपने परिवारजनों की खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/ebW6bvKLSS
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 13, 2025
सीएम बोले- कुरुक्षेत्र में बनाया जाएगा सिख म्यूजियम : कुरुक्षेत्र में सिख म्यूजियम बनाया जाएगा. जिसके लिए 4 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है. 1857 क्रांति का शहीदी स्मारक भी बनाया जा रहा है. जब इतिहास को हम जिंदा रखते हैं, तो आगे समस्याएं नहीं आती.
इसे भी पढ़ें : 'गांव चलो अभियान', पंचकूला में रामगढ़ गांव के विकास के लिए सीएम ने दी 21 लाख रुपये की राशि, विपक्ष पर कसा तंज
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में बनेंगे मॉडल टाउनशिप, उद्यमियों को 15 दिन के अंदर मिलेगी एनओसी: सीएम नायब सैनी