ETV Bharat / state

शहडोल में मुख्यमंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, 'मिनी ब्राज़ील' को दिया खास गिफ्ट - KOL TRIBE CONFERENCE SHAHDOL

मोहन यादव ने कहा, मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रमों में पढ़ाई जाएगी बिरसा मुंडा की जीवनी. शहडोल मेडिकल कॉलेज में लगेगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा.

KOL TRIBE CONFERENCE CM ANNOUNCE
कोल जनजाति सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr Mohan yadav 'X' account)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 9, 2025 at 10:09 PM IST

Updated : June 9, 2025 at 10:20 PM IST

2 Min Read

शहडोल: मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में शामिल हुए. बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी. शहडोल के मिनी ब्राजील को उन्होंने खास गिफ्ट दिया है. इस दौरान काफी संख्या में कोल समाज के लोग मौजूद थे,

मिनी ब्राज़ील को दिया खास गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल जिले के विचारपुर में स्थित जिस गांव को मिनी ब्राजील कह कर संबोधित किया था, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वहां के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'मिनी ब्राजील' में उपस्थित सभी टीमों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और कहा कि यहां के सभी टीमों को 10 लाख रुपये बराबरी से बांट दिए जाएं.

बिरसा मुण्डा की जीवनी पढ़ाई जाएगी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा की जीवनी मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रमों में पढ़ाई जाएगी. इस घोषणा के बाद कोल समाज के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इसके साथ ही उन्होंने बिरसा मुंडा को लेकर एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके लिए कलेक्टर को एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है.

इन छत्रावासों का नाम अब शबरी माता के नाम पर

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्यौहारी में एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब 13 जिलों के 82 कन्या परिसर छात्रावासों को अब शबरी माता कन्या छात्रावास के नाम से जाना जाएगा.

कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोल जनजातीय सम्मेलन के दौरान लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से 55 विकास कार्याें का लोकार्पण, और लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से 52 विकास कार्याें का भूमिपूजन किया.

शहडोल: मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में शामिल हुए. बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी. शहडोल के मिनी ब्राजील को उन्होंने खास गिफ्ट दिया है. इस दौरान काफी संख्या में कोल समाज के लोग मौजूद थे,

मिनी ब्राज़ील को दिया खास गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल जिले के विचारपुर में स्थित जिस गांव को मिनी ब्राजील कह कर संबोधित किया था, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वहां के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'मिनी ब्राजील' में उपस्थित सभी टीमों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और कहा कि यहां के सभी टीमों को 10 लाख रुपये बराबरी से बांट दिए जाएं.

बिरसा मुण्डा की जीवनी पढ़ाई जाएगी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा की जीवनी मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रमों में पढ़ाई जाएगी. इस घोषणा के बाद कोल समाज के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इसके साथ ही उन्होंने बिरसा मुंडा को लेकर एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके लिए कलेक्टर को एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है.

इन छत्रावासों का नाम अब शबरी माता के नाम पर

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्यौहारी में एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब 13 जिलों के 82 कन्या परिसर छात्रावासों को अब शबरी माता कन्या छात्रावास के नाम से जाना जाएगा.

कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोल जनजातीय सम्मेलन के दौरान लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से 55 विकास कार्याें का लोकार्पण, और लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से 52 विकास कार्याें का भूमिपूजन किया.

Last Updated : June 9, 2025 at 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.