शहडोल: मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में शामिल हुए. बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी. शहडोल के मिनी ब्राजील को उन्होंने खास गिफ्ट दिया है. इस दौरान काफी संख्या में कोल समाज के लोग मौजूद थे,
मिनी ब्राज़ील को दिया खास गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल जिले के विचारपुर में स्थित जिस गांव को मिनी ब्राजील कह कर संबोधित किया था, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वहां के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'मिनी ब्राजील' में उपस्थित सभी टीमों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और कहा कि यहां के सभी टीमों को 10 लाख रुपये बराबरी से बांट दिए जाएं.
'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर आज शहडोल में आयोजित 'कोल जनजातीय सम्मेलन' में समाज के हमारे भाई-बहनों से आत्मीय संवाद का सौभाग्य मिला।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 9, 2025
इस अवसर पर ₹323 करोड़ से अधिक लागत की 107 विकासपरक परियोजनाओं के लोकार्पण/भूमिपूजन के साथ ही विशेष रूप से जनजातीय समाज के विकास… pic.twitter.com/5dDOkBJkWQ
बिरसा मुण्डा की जीवनी पढ़ाई जाएगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा की जीवनी मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रमों में पढ़ाई जाएगी. इस घोषणा के बाद कोल समाज के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इसके साथ ही उन्होंने बिरसा मुंडा को लेकर एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके लिए कलेक्टर को एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है.
- एमपी की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, 25वीं किस्त की डेट फिक्स
- सोफिया कुरैशी पर बदले विजय शाह, सवाल का तपाक से यूं दिया जवाब
इन छत्रावासों का नाम अब शबरी माता के नाम पर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्यौहारी में एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब 13 जिलों के 82 कन्या परिसर छात्रावासों को अब शबरी माता कन्या छात्रावास के नाम से जाना जाएगा.
कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोल जनजातीय सम्मेलन के दौरान लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से 55 विकास कार्याें का लोकार्पण, और लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से 52 विकास कार्याें का भूमिपूजन किया.