रांची: झारखंड के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के वादे के साथ सत्ता में आई महागठबंधन की सरकार चुनावी वर्ष में भरपूर नियुक्तियां करने में जुट गयी हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पीजीटी के 1500 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने आह्वान किया कि सभी नवनियुक्त पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स राज्य में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने में जुट जाएं.
रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम के साथ शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी उपस्थित रहे. पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने से पहले मुख्यमंत्री ने 13 अग्निशमन गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया.
PGT शिक्षक की बहाली के लिए अगस्त 2023 में हुई थी परीक्षा
पलामू से पीजीटी गणित विषय से सफल अभ्यर्थी राहुल कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि लंबे इंतजार के बाद आज नियुक्ति पत्र मिला है, खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि जेएसएसपी ने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया के तहत परीक्षा लेकर रिजल्ट प्रकाशित किया है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह असफल अभ्यर्थी हैं. राहुल ने बताया कि पिछले वर्ष 3120 पीजीटी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई थी. अगस्त 2023 में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ था. 2023 के दिसंबर महीने में रिजल्ट आने के बाद मार्च 2024 में ही चार विषयों भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और भूगोल विषय के सफल 971 अभ्यर्थियों को नियुकि पत्र दिया जा चुका है. आज सात विषय गणित, इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र और वाणिज्य विषय के 1500 सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
अलग-अलग माध्यमों से संगठित और असंगठित क्षेत्र में 60000 से अधिक युवाओं को हम लोगों ने ऑफर लेटर सौंपा है। कई हुनरमंद नौजवान अपने हुनर को निखार विदेश में भी स्वरोजगार के लिए निकल पड़े हैं: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/YKsBtUpecV pic.twitter.com/8Oyod9iYwc
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 12, 2024
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 2019 में सरकार बनाते ही वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही का मंजर पैदा कर दिया था. उस समय स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था के बीच हमने न सिर्फ अपने राज्यवासियों की देखभाल की बल्कि झारखंड से दूसरे कई प्रदेशों में ऑक्सीजन भेजा ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. आज भी कोरोना का असर है. जब कोरोना से निपटा और राज्यवासियों के विकास के लिए तेजी से काम करना शुरू किया तब विपक्षी दल की साजिश की वजह से पांच महीने जेल में रहना पड़ा.
हमारी नीति रोजगार छिनने की नहीं, नौकरी-रोजगार देने की है- सीएम
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी नीति राज्य के नौजवानों के हक अधिकार छिनने की नहीं बल्कि उन्हें नौकरी, रोजगार देकर स्वाबलंबी बनाने की है. उन्होंने कहा कि उद्योगों की जननी एचईसी का क्या हाल है, यह छुपा हुआ नहीं है. इस उद्योग को बचाना जरूरी है और अगर एचईसी को भारत सरकार उनको को सुपुर्द कर दें तो वह इसके पुराने दिन लौटा देंगे लेकिन केंद्र सरकार सबकुछ बेचने में लगी है. उन्होंने कहा कि चाणक्य का कथन है कि "जिस देश राजा व्यापारी होगा, उस देश का प्रजा हमेशा भिखारी होगा", आज देश की कमोबेश वही स्थिति है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके कार्यकाल में इतने सारे कार्य हुए हैं, जितने भाजपा के सभी कार्यकाल मिलाने पर भी नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनका चैलेंज भाजपा नेताओं को है कि प्रभात तारा मैदान में आकर इस पर हमसे डिबेट करें.
आगे भी कई नियुक्तियां होंगी- सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार-नौकरी देने के लिए कृतसंकल्पित है. पहले राज्य को स्कूल ऑफ एक्सक्सीलेस दिया अब एक्सीलेंट टीचर दे रहे हैं. अभी और नियुक्तियां आने की घोषण करते हुए हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त शिक्षकों से आह्वान किया कि वह अपने विद्यालय में स्थानीय भाषा में भी छात्रों और उनके अभिभावकों से बात करें.
वहीं श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि संकट से निकलकर मुख्यमंत्री ने आज कई घरों में चिराग जलाया है. यहां से नियुक्ति पत्र लेकर अपने अपने घर जाकर एक दीया हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए अभी शिक्षक जलाइयेगा क्योंकि यह युवा मुख्यमंत्री की सोच का ही परिणाम है कि आपके हाथों में नियुक्ति पत्र है.
समाज को बेहतर दिशा देने का काम करते हैं शिक्षक- रामेश्वर उरांव
1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में राज्य के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि शिक्षक की नौकरी सिर्फ बच्चों को किताबी ज्ञान देना और बदले में सैलरी लेने भर का नहीं है बल्कि समाज को दशा और दिशा देने का काम भी शिक्षक करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार में जनहित के बहुत सारे काम हुए हैं लेकिन कुछ लोगों को यह दिख नहीं रहा है. आप सब अपने अपने क्षेत्र में सरकार के कामों की जानकारी लोगों को देंगे.
मुख्यमंत्री ने समृद्ध झारखंड बनाने का सपना देखा है- बैद्यनाथ राम
शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना एक समृद्ध और सशक्त झारखंड बनाने का है. अपने सीमित संसाधनों को मजबूत करने का इरादा मुख्यमंत्री का है. मानव संसाधन को बेहतरीन करना है इसके लिए शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा. आज के दिन को स्वर्णिम क्षण बताते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक, मुख्यमंत्री की आशा और विश्वास पर खरे उतरेंगे, इसकी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ड्रॉपआउट को कम करने में शिक्षक और अभिभावकों को सहयोगी बनना होगा. वहीं नियुक्ति पत्र पाकर सफल पीजीटी अभ्यर्थी गदगद दिखे. अभ्यर्थियों ने कहा कि वह सरकार के भरोसे पर खरा उतरेंगे और गुणवत्तापूर्ण सुधार देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- जेएसएससी पीजीटी परीक्षा विवादपर छात्रों का आंदोलन जारी, आयोग ने साधी चुप्पी! जानिए कैसे हुई गड़बड़ी - JSSC PGT exam