ETV Bharat / state

रामनवमी पर कोटगाड़ी मंदिर में अखंड रामायण पाठ, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को किया वर्चुअली संबोधित - AKHAND RAMAYAN RECITATION

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के कोटगाड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ के दौरान श्रद्धालुओं को वर्चुअली संबोधित किया.

AKHAND RAMAYAN RECITATION
रामनवमी पर कोटगाड़ी मंदिर में अखंड रामायण पाठ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 6, 2025 at 8:51 PM IST

2 Min Read

बेरीनाग: हिंदुत्व को आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर भाजपा जगह-जगह संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर रही है. सीएम धामी समेत भाजपा ऐसे कार्यक्रम में शिरकत कर रही है. वहीं आज रामनवमी के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के पांखू की मां कोकिला कोटगाड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ में मौजूद श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअली संबोधित किया. प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम से समस्त उत्तराखंडवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रामायण कोई साधारण ग्रंथ नहीं. बल्कि हमारे जीवन का दर्पण है. मर्यादा, भक्ति, त्याग और धर्म का पथप्रदर्शक है. भगवान श्रीराम के जीवन से हमें सीखने को मिलता है कि किस प्रकार से विषम परिस्थितियों में भी धर्म और मर्यादा का पालन किया जाता है. माता सीता की पवित्रता, लक्ष्मण की सेवा भावना, भरत का त्याग, हनुमान जी की भक्ति ये सभी आदर्श हमें सदाचरण की प्रेरणा देते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण जैसे पवित्र धर्म ग्रंथों के अखंड पाठ के आयोजन हमारी आत्मा को शुद्ध करने के साथ-साथ वातावरण को सात्त्विक बनाने और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व एवं हर्ष का विषय है कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद दूसरी बार रामनवमी का पर्व प्रभु श्रीराम लला अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर मना रहे हैं.

सीएम धामी ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसे प्रधान सेवक मिले हैं, जिनके अटूट संकल्प और अथक प्रयासों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का हमारा सपना साकार हुआ है. समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रभु श्री राम के आदर्शों को स्वयं में धारण कर समाज में ईमानदारी, प्रेम, सेवा और सद्भावना के साथ रहने का संकल्प लें.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर-घर पूजी जा रहीं 'देवियां', सीएम धामी ने पत्नी संग किया कन्या पूजन

बेरीनाग: हिंदुत्व को आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर भाजपा जगह-जगह संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर रही है. सीएम धामी समेत भाजपा ऐसे कार्यक्रम में शिरकत कर रही है. वहीं आज रामनवमी के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के पांखू की मां कोकिला कोटगाड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ में मौजूद श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअली संबोधित किया. प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम से समस्त उत्तराखंडवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रामायण कोई साधारण ग्रंथ नहीं. बल्कि हमारे जीवन का दर्पण है. मर्यादा, भक्ति, त्याग और धर्म का पथप्रदर्शक है. भगवान श्रीराम के जीवन से हमें सीखने को मिलता है कि किस प्रकार से विषम परिस्थितियों में भी धर्म और मर्यादा का पालन किया जाता है. माता सीता की पवित्रता, लक्ष्मण की सेवा भावना, भरत का त्याग, हनुमान जी की भक्ति ये सभी आदर्श हमें सदाचरण की प्रेरणा देते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण जैसे पवित्र धर्म ग्रंथों के अखंड पाठ के आयोजन हमारी आत्मा को शुद्ध करने के साथ-साथ वातावरण को सात्त्विक बनाने और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व एवं हर्ष का विषय है कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद दूसरी बार रामनवमी का पर्व प्रभु श्रीराम लला अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर मना रहे हैं.

सीएम धामी ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसे प्रधान सेवक मिले हैं, जिनके अटूट संकल्प और अथक प्रयासों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का हमारा सपना साकार हुआ है. समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रभु श्री राम के आदर्शों को स्वयं में धारण कर समाज में ईमानदारी, प्रेम, सेवा और सद्भावना के साथ रहने का संकल्प लें.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर-घर पूजी जा रहीं 'देवियां', सीएम धामी ने पत्नी संग किया कन्या पूजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.