बस्तर: विश्व पर्यावरण दिवस पर बस्तर में विभिन्न सामाजिक संगठनों, अधिकारियों कर्मचारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बस्तरवासियों से बस्तर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के साथ ही पौधरोपण के जरिये क्लाइमेट चेंज के प्रभाव को अनुकूल करने की अपील की गई.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश: नगर निगम महापौर संजय पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान स्वच्छ हरित भारत अभियान चलाया जा रहा है. आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के भुतहा तराई को संरक्षित और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया. शहर में अच्छी प्लानिंग के साथ वृक्षारोपण हुआ है. यह कार्य मानसून भर जारी रहेगा. शहर के बीच प्रतापगंज में कांक्रीट का जंगल था, जिसे तोड़कर वृक्षारोपण किया जाएगा.

पर्यावरण दिवस: स्थानीय नागरिक किशोर पारेख ने बताया कि पर्यावरण दिवस केवल सांकेतिक रूप से मनाने का विषय नहीं रह गया है. पर्यावरण की स्थित के लिए सबको चिंता करने की जरुरत है. जिस ढंग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, प्लास्टिक बढ़ रहे हैं, उससे जैव विविधता को बड़ा नुकसान हो रहा है. जिसका बड़ा असर मौसम में दिख रहा है. गर्मी में गर्मी नहीं, बारिश में बारिश नहीं और ठंड में ठंड नहीं पड़ रही है. यह सोचने का विषय है कि प्रकृति जितना मानव सभ्यता का ध्यान रखती है, उतना मानव प्रकृति का ध्यान नहीं रख रहा है. आज का यही संदेश है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए दिवस एक दिन नहीं बल्कि 365 दिन मनाया जाए.

पौधारोपण कार्यक्रम: सीआरपीएफ कमांडेंट दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर जितनी भी सरकारी एजेंसियां हैं, वो पौधरोपण कर रही है. इसी कड़ी में सीआरपीएफ ने भी शहर में जगह जगह पौधरोपण किया है. आज की सबसे बड़ी समस्या क्लाइमेट चेंज की है. अंधाधुंध पेड़ों की कटाई हो रही है. गर्मी काफी बढ़ रही है. इसके लिए सबसे जरूरी है पौधरोपण करना. बस्तर रेंज को पेड़ों से भर देना है. इसके लिए सीआरपीएफ तैयार है. बस्तर को हरा भरा करने की कोशिश लगातार जारी रहेगी.
राज्यपाल रमेन डेका का महासमुंद दौरा, सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर में किया पौधारोपण - Governor Ramen Deka
बस्तर दशहरा 2024 की भव्य तैयारी, करीब 1.5 करोड़ बजट, दशहरा वन में पौधारोपण - Bastar Dussehra 2024