लखनऊ: चौक स्थित यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने क्लर्क पर छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है. कॉलेज के क्लर्क संजीव कुमार सक्सेना पर एक शिक्षिका ने तीन साल से छेड़छाड़ करने, ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि कॉलेज में क्लर्क के पद पर तैनात संजीव कुमार सक्सेना उसे पिछले तीन साल से परेशान कर रहा है. उसने बताया कि 2023 में भी उसने प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही संजीव फिर से छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता का आरोप है, कि संजीव ने बात करने के बहाने कॉलेज की एक अन्य महिला कर्मचारी के जरिए उसे अपने घर बुलाया.
वहां महिला कर्मचारी के जाते ही उसने अश्लीलता शुरू कर दी. विरोध करने पर संजीव ने उसे बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद उसने शिक्षिका को अपने घर पर भी बुलाया और घर की एक सीसीटीवी फुटेज वायरल करने की बात कहकर परेशान करने लगा. संजीव की हरकतों से परेशान होकर शिक्षिका के पूरे परिवार में डर का माहौल है.
पीड़िता का कहना है कि संजीव उसके घर के बाहर हंगामा करने और आग लगाने की धमकियां भी दे रहा है. इतना ही नहीं, वह लगातार मोबाइल पर फोन करता रहता है. नंबर ब्लॉक करने पर अलग-अलग नंबरों से कॉल करता है. इन सब हरकतों से तंग आकर शिक्षिका ने पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर शिकायत की है.
शिक्षिका ने बताया कि संजीव की हरकतों में सुधार न होने पर उसने हिम्मत जुटाकर 17 अप्रैल को उसके घर जाकर उसकी पत्नी और परिजनों से शिकायत की थी, जिससे संजीव और चिढ़ गया. उसने शिक्षिका की स्कूटी की चाबी छीन ली और उसका मोबाइल भी ले लिया. उसने शिक्षिका के परिवार को बर्बाद और बदनाम करने की धमकी भी दी.
इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी लिपिक संजीव कुमार सक्सेना के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है.