जयपुर: प्रदेश के गांवों को साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से 13 जून से आपणो गांव-साफ सुथरो गांव अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसकी शुरुआत केन्द्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे. अभियान के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई और कचरा संग्रहण को लेकर विशेष जोर दिया जाएगा. गंदगी न हो, इसके लिए लोगों को पॉलिथीन का उपयोग न करने और गांव- गांव में सामूहिक आयोजनों के लिए बर्तन बैंक खोलने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक गांव में संपूर्ण स्वच्छता लाने के लिए 'आपणो गांव- साफ सुथरो गांव' नाम से अभियान शुरू किया जाएगा. इसका नेतृत्व शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर करेंगे. अभियान का शुभारंभ 13 जून 2025 को रामगंजमंडी के मोड़क में आयोजित समारोह में होगा.
पढ़ें: 'स्वच्छ भारत मिशन सरकारी कार्यक्रम नहीं, ये सम्मानजनक जीवन का स्रोत' : जगदीप धनखड़
मदन दिलावर ने बताया कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव समारोह पूर्वक इस अभियान का शुभारंभ करेंगे. जनता से पर्यावरण विषय पर संवाद भी करेंगे. इस दौरान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई और कचरा संग्रहण को लेकर विशेष जोर दिया जाएगा. गंदगी ना हो इसके लिए लोगों को पॉलिथीन का उपयोग ना करने और गांव- गांव में सामूहिक आयोजनों के लिए बर्तन बैंक खोलने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के हरियालो राजस्थान अभियान में पौधरोपण कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाया जाएगा.
अभियान के मुख्य उददेश्य :
- गांवों में साफ-सफाई की संस्कृति विकसित करना
- स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देना
- खुले में शौच से मुक्ति (ODF+) की स्थिति बनाए रखना
- कचरा प्रबंधन की स्थायी व्यवस्था करना (सूखा-गीला कचरा अलग)
- सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्थायी स्वच्छता मॉडल बनाना
आपको बता दें कि इस अभियान में ग्राम पंचायतों की सक्रिय भूमिका रहेगी. इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय स्कूलों, सरकारी विभागों और गैर सरकारी संगठनों (NGO) का समन्वय करते हुए सोशल मीडिया और लोक माध्यमों के जरिए इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा.