ETV Bharat / state

जमीनी विवाद के कारण रिश्तेदारों में मारपीट, बुआ सांस ने बहू पर बरसाए डंडे - CLASHES TWO GROUPS FOR LAND DISPUTE

सिरमौर में जमीनी विवाद के कारण मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं.

महिला के साथ जमीनी विवाद के कारण मारपीट
महिला के साथ जमीनी विवाद के कारण मारपीट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 21, 2025 at 8:27 PM IST

2 Min Read

सिरमौर: जिला सिरमौर के विकास खंड नाहन के तहत विक्रमबाग के कौंथरो गांव में वीरवार को मारपीट का एक मामला सामने आया है. इस मारपीट में एक महिला को चोटें आई हैं. पुलिस ने उक्त महिला का नाहन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल करवा तीन महिलाओं के खिलाफ देर शाम केस दर्ज कर लिया है. मारपीट की ये घटना कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत सामने आई है. हालांकि मारपीट के कारणों की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह मामला सामने आया है.

इस घटना में पीड़ित महिला पर जहां एक महिला ने डंडे बरसाए हैं, तो वहीं 2 अन्य महिलाओं पर धक्का मुक्की करने के आरोप लगे है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में नीतीश कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी कौंथरो डाकघर विक्रमबाग, तहसील नाहन ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. नीतीश ने बताया कि, 'वीरवार को रिश्ते में उसकी बुआ भारती ने जमीनी विवाद के चलते उसकी पत्नी सुमन लता के साथ डंडों से मारपीट की है. इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें उसकी बुआ उसकी पत्नी पर डंडे बरसती हुई नजर आ रही है. इसके साथ-साथ बुआ की ही दो अन्य रिश्तेदार ने भी उसकी पत्नी के साथ धक्का मुक्की की. इस मारपीट में उसकी पत्नी को चोटें आई हैं. इसकी सूचना पुलिस थाना को दी गई. पुलिस में बुआ सहित तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है'.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

उधर एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि, 'तीनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है. ये मारपीट जमीनी विवाद के चलते सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट में घायल महिला का मेडिकल करवाया गया है. मामले में आगामी जांच अमल में लाई जा रही है.'

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री के गृह क्षेत्र में 45 छात्राओं ने छोड़ा था स्कूल, अब दोबारा शिक्षित और प्रशिक्षित होंगी ये बेटियां

सिरमौर: जिला सिरमौर के विकास खंड नाहन के तहत विक्रमबाग के कौंथरो गांव में वीरवार को मारपीट का एक मामला सामने आया है. इस मारपीट में एक महिला को चोटें आई हैं. पुलिस ने उक्त महिला का नाहन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल करवा तीन महिलाओं के खिलाफ देर शाम केस दर्ज कर लिया है. मारपीट की ये घटना कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत सामने आई है. हालांकि मारपीट के कारणों की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह मामला सामने आया है.

इस घटना में पीड़ित महिला पर जहां एक महिला ने डंडे बरसाए हैं, तो वहीं 2 अन्य महिलाओं पर धक्का मुक्की करने के आरोप लगे है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में नीतीश कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी कौंथरो डाकघर विक्रमबाग, तहसील नाहन ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. नीतीश ने बताया कि, 'वीरवार को रिश्ते में उसकी बुआ भारती ने जमीनी विवाद के चलते उसकी पत्नी सुमन लता के साथ डंडों से मारपीट की है. इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें उसकी बुआ उसकी पत्नी पर डंडे बरसती हुई नजर आ रही है. इसके साथ-साथ बुआ की ही दो अन्य रिश्तेदार ने भी उसकी पत्नी के साथ धक्का मुक्की की. इस मारपीट में उसकी पत्नी को चोटें आई हैं. इसकी सूचना पुलिस थाना को दी गई. पुलिस में बुआ सहित तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है'.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

उधर एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि, 'तीनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है. ये मारपीट जमीनी विवाद के चलते सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट में घायल महिला का मेडिकल करवाया गया है. मामले में आगामी जांच अमल में लाई जा रही है.'

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री के गृह क्षेत्र में 45 छात्राओं ने छोड़ा था स्कूल, अब दोबारा शिक्षित और प्रशिक्षित होंगी ये बेटियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.