जयपुर: प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 2634 पदों पर भर्ती हो रही है. इसे लेकर रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 81,412 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 73,698 यानी 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित रहे. इस पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने संतोष व्यक्त किया. साथ ही बताया कि संविदा आधारित इस भर्ती परीक्षा का परिणाम 13 नवंबर को घोषित किया जाना प्रस्तावित है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रदेश में अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालयों पर भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे, जहां 81,412 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 73,698 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 7,714 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- आरपीएससी: बिना योग्यता किया आवेदन, तो हो सकते हैं परीक्षाओं से डिबार, ई-मित्र से आवेदन करने पर बरतें ये सावधानी
सीसीटीवी से निगरानी रखी गई: बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा से ठीक एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र के द्वार बंद कर दिए गए. वहीं, कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने स्पष्ट किया कि भर्ती चाहे संविदा आधारित हो या सीधी, उसके मापदंड नहीं बदलते. सुरक्षा मापदंड भी समान रहते हैं. ऐसे में सीएचओ भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया में कोई कोताही नहीं बरती गई. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन किए गए, सीसीटीवी से निगरानी रखी गई. वीडियोग्राफी और फेस स्कैनिंग भी की गई.
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को जब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, उस दौरान भी उनका बायोमेट्रिक और फेस स्कैन किया जाएगा. इससे दस्तावेज सत्यापन के स्तर पर ही फर्जीवाड़ा खत्म हो जाएगा. वहीं, उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को लेकर कहा कि यदि ऐसे अभ्यर्थी इसी वित्तीय वर्ष में किसी अन्य भर्ती परीक्षा में भी अनुपस्थित रहते हैं, तो उनका वन टाइम रजिस्ट्रेशन ब्लॉक कर दिया जाएगा और आगे आने वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उन्हें 750 रुपए की पेनल्टी देनी होगी.