पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के उतरने की संभावना है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की संसदीय बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बहनोई अरुण भारती ने उन्हें सामान्य सीट से लड़ने की सलाह दी है ताकि वे पूरे बिहार का नेतृत्व कर सकें.
अरुण भारती ने पूछा यह सवाल: अब तो यह क्लियर हो गया कि पार्टी ने प्रस्ताव पारित कर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत कर दिया और उनके बहनोई और जमुई से सांसद अरुण भारती ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि इस बार चिराग पासवान किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़े, ताकि यह संदेश जाए कि वे अब सिर्फ एक वर्ग नहीं, पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, यही कार्यकर्ताओं की भी भावना है.

बिहार का नेतृत्व के लिए चिराग तैयार हैं: लोजपा (सांसद) ने कहा कि जब मैं प्रदेश प्रभारी के रूप में गांव-गांव गया, हर जगह लोगों की एक ही मांग थी कि चिराग जी को अब बिहार में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए. "हाल ही में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में खुद चुनाव लड़े. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार वे किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़े." ताकि यह संदेश जाए कि वे अब सिर्फ एक वर्ग नहीं, पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @iChiragPaswan जी हमेशा कहते हैं कि उनकी राजनीति बिहार केंद्रित है और उनका विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” एक विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है। यह तभी संभव है जब वे खुद बिहार में रहकर नेतृत्व करें।
— Arun Bharti (@ArunBhartiLJP) June 1, 2025
जब मैं प्रदेश प्रभारी के रूप में गांव-गांव…
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विजन: बिहार में छह महीने में चुनाव होने वाला है. चिराग पासवान ने हाल ही में बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की इच्छा जताई थी. बैठक में पार्टी ने तय किया कि चिराग न केवल चुनाव प्रचार में सक्रिय रहेंगे, बल्कि खुद किसी प्रमुख सीट से उम्मीदवार भी होंगे. सूत्रों के मुताबिक, चिराग के चुनाव लड़ने से बिहार में एनडीए गठबंधन को और मजबूती मिलेगी. उनकी युवा छवि और बिहार के विकास के लिए उनकी 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' की सोच को जनता के बीच ले जाने की रणनीति बनाई गई है.

पिछले चुनाव में नीतीश का किया था विरोध : चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव लड़ने से बिहार की राजनीति के समीकरण बदल सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, लेकिन इस बार वह एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. चिराग पासवान दलित समुदाय से आते हैं.
ये भी पढ़ें
- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान! बोले- ' पार्टी के बड़े नेता लड़ते हैं तो..'
- चिराग के CM वाले पोस्टर लगाने के पीछे की इनसाइड स्टोरी जानिए, यूं ही नहीं पटना को पाट दिया गया
- JDU-BJP के कई दिग्गज बेटा को सेट करने में लगे, चिराग के 'हेलीकॉप्टर' से उड़ना चाहते हैं
- 'मन में फूट रहा CM बनने का लड्डू', RJD का तंज- 'राजनीति का चिराग नहीं जलने वाला'
- सैनिक स्कूल में पढ़ेगा शहीद सिकंदर रावत का बेटा, चिराग पासवन ने उठाई जिम्मेदारी
- मां के सामने चिराग को हल्दी लगाने आयी महिलाएं, फिर जानें क्या हुआ
- 'मैं खुद को ज्यादा दिनों तक केंद्र की राजनीति में नहीं देख रहा' चिराग पासवान का बड़ा बयान