ETV Bharat / state

'बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं..' नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान - CHIRAG PASWAN

चिराग पासवान अपने जीजा अरुण भारती के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा बिहार में सीएम पद की वैकेंसी नहीं है.

Chirag Paswan met Nitish Kumar
नीतीश कुमार से चिराग पासवान की मुलाकात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2025 at 1:26 PM IST

3 Min Read

पटना: बिहार में चुनावी साल में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.

नीतीश कुमार से चिराग पासवान की मुलाकात: नीतीश कुमार और चिराग पासवान की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी इस मुलाकात में शामिल रहे. वहीं चिराग पासवान अपने जीजा व जमुई से सांसद अरुण भारती के साथ सीएम आवास पहुंचे थे. इस दौरान चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट किया. दोनों मुस्कुराते नजर आए और नीतीश ने भी गर्मजोशी से चिराग का स्वागत किया.

चिराग पासवान का बड़ा बयान (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि चुनाव परिणामों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम मोदी की सोच वाली सरकार एक मजबूत सरकार बनेगी. फिलहाल बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है.

Chirag Paswan met Nitish Kumar
नीतीश से मिले चिराग (ETV Bharat)

चिराग के पक्ष में लगे थे पोस्टर: रविवार को पटना में कई स्थानों पर चिराग को लेकर पार्टी के नेताओं की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें चिराग पासवान को लेकर लिखा गया था कि "बिहार कर रहा ताजपोशी का इंतजार दंगा फसाद ना बवाल चाहिए. बिहार का सीएम चिराग चाहिए."

गर्मजोशी से मिले दोनों नेता: पटना में यह पोस्टर पार्टी के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के तरफ से लगाया गया था. इस पोस्टर के बाद कई तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आज अचानक चिराग पासवान मुख्यमंत्री से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए. सीएम सचिवालय के तरफ से जारी फोटो में चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्म जोशी से एक दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं.

Chirag Paswan met Nitish Kumar
चिराग पासवान का पोस्टर (ETV Bharat)

चर्चाओं का बाजार गर्म: 2020 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के कारण ही जदयू को बड़ा झटका लगा था. अब एक बार फिर से जिस प्रकार से पार्टी नेताओं की तरफ से पोस्टर लगाए जा रहे हैं और चिराग पासवान का भी बयान आया था, उसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा होने लगी थी. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मिलकर सभी तरह की चर्चाओं पर विराम लगाने की फिलहाल कोशिश की है.

किन मुद्दों पर हुई बात?: कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर बात हुई होगी. खासकर सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है. हालांकि इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, यह अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें

'दंगा फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का CM चिराग चाहिए', LJPR का नया पोस्टर

मां के सामने चिराग को हल्दी लगाने आयी महिलाएं, फिर जानें क्या हुआ

चिराग के 'विधानसभा चुनाव लड़ने' से JDU बेचैन! नीतीश के मंत्री को उम्मीद- अपने 'हनुमान' को संभाल लेंगे PM मोदी

पटना: बिहार में चुनावी साल में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.

नीतीश कुमार से चिराग पासवान की मुलाकात: नीतीश कुमार और चिराग पासवान की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी इस मुलाकात में शामिल रहे. वहीं चिराग पासवान अपने जीजा व जमुई से सांसद अरुण भारती के साथ सीएम आवास पहुंचे थे. इस दौरान चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट किया. दोनों मुस्कुराते नजर आए और नीतीश ने भी गर्मजोशी से चिराग का स्वागत किया.

चिराग पासवान का बड़ा बयान (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि चुनाव परिणामों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम मोदी की सोच वाली सरकार एक मजबूत सरकार बनेगी. फिलहाल बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है.

Chirag Paswan met Nitish Kumar
नीतीश से मिले चिराग (ETV Bharat)

चिराग के पक्ष में लगे थे पोस्टर: रविवार को पटना में कई स्थानों पर चिराग को लेकर पार्टी के नेताओं की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें चिराग पासवान को लेकर लिखा गया था कि "बिहार कर रहा ताजपोशी का इंतजार दंगा फसाद ना बवाल चाहिए. बिहार का सीएम चिराग चाहिए."

गर्मजोशी से मिले दोनों नेता: पटना में यह पोस्टर पार्टी के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के तरफ से लगाया गया था. इस पोस्टर के बाद कई तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आज अचानक चिराग पासवान मुख्यमंत्री से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए. सीएम सचिवालय के तरफ से जारी फोटो में चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्म जोशी से एक दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं.

Chirag Paswan met Nitish Kumar
चिराग पासवान का पोस्टर (ETV Bharat)

चर्चाओं का बाजार गर्म: 2020 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के कारण ही जदयू को बड़ा झटका लगा था. अब एक बार फिर से जिस प्रकार से पार्टी नेताओं की तरफ से पोस्टर लगाए जा रहे हैं और चिराग पासवान का भी बयान आया था, उसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा होने लगी थी. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मिलकर सभी तरह की चर्चाओं पर विराम लगाने की फिलहाल कोशिश की है.

किन मुद्दों पर हुई बात?: कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर बात हुई होगी. खासकर सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है. हालांकि इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, यह अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें

'दंगा फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का CM चिराग चाहिए', LJPR का नया पोस्टर

मां के सामने चिराग को हल्दी लगाने आयी महिलाएं, फिर जानें क्या हुआ

चिराग के 'विधानसभा चुनाव लड़ने' से JDU बेचैन! नीतीश के मंत्री को उम्मीद- अपने 'हनुमान' को संभाल लेंगे PM मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.