ETV Bharat / state

चिराग के इफ्तार पार्टी में दिखी NDA की एकता, नीतीश कुमार भी हुए शामिल - CHIRAG PASWAN IFTAR PARTY

वैसे तो अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं. पर उससे पहले इफ्तार पार्टी के बहाने गठबंधन की एकजुटता दिखाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

CHIRAG PASWAN IFTAR PARTY
चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : March 24, 2025 at 10:52 PM IST

2 Min Read

पटना : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. रमजान के पावन माह के अवसर पर एलजेपीआर के बिहार प्रदेश कार्यालय 1 व्हीलर रोड में इसका आयोजन किया गया. इस इफ्तार में राज्यपाल मोहमद आरिफ खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम नेता शामिल हुए.

चिराग के इफ्तार में पहुंचे नीतीश कुमार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में करीब आधा घंटा रुके. इस दौरान चिराग पासवान से वह बातचीत भी करते नजर आए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब मीडिया के लोगों ने सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वह सीधे इफ्तार पार्टी से निकल गए.

CHIRAG PASWAN IFTAR PARTY
चिराग के इफ्तार पार्टी में दिखी NDA की एकता (Etv Bharat)

कौन-कौन हुए शामिल ? : पटना में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ-साथ बिहार के मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल हुए. चिराग पासवान ने कहा कि पिता की तरह ही हमारे मन में सभी धर्म को लेकर समान भाव है. हम समान भाव से ही सभी धर्म जाति के लोगों को देखते हैं.

"हम लोग लगातार इसका आयोजन करते आए हैं. मेरे पिता रामविलास पासवान ने इसकी शुरुआत लंबे समय से की थी. उनकी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हम लोगों ने भी हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार का आयोजन किया."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष

मैं तो हिन्दू फिर क्यों इफ्तार दे रहा हूं? : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिन भी लोगों ने मेरे इफ्तार पार्टी का विरोध किया उनकी नाराजगी सिर आंखों पर. लेकिन उनको ये नहीं भूलना चाहिए कि मेरे पिता तो 2005 में एक मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे. उसको लेकर जिन्होंने हमारी पार्टी तोड़ दी. मैं तो हिन्दू हूं. मैं क्यों इफ्तार दे रहा हूं? इसलिए ना कि सामाजिक सद्भावना का संदेश सब जगह जाए.

ये भी पढ़ें :-

लालू यादव की इफ्तार पार्टी, बगल में बैठे पशुपति पारस, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बनाई दूरी

नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में कैमरा-मोबाइल पर पाबंदी, बॉयकॉट के बाद भी रोजेदार पहुंचे

'मंदिर में पूजा के बाद इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेजस्वी', BJP नेता ने बताया शर्मनाक

पटना : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. रमजान के पावन माह के अवसर पर एलजेपीआर के बिहार प्रदेश कार्यालय 1 व्हीलर रोड में इसका आयोजन किया गया. इस इफ्तार में राज्यपाल मोहमद आरिफ खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम नेता शामिल हुए.

चिराग के इफ्तार में पहुंचे नीतीश कुमार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में करीब आधा घंटा रुके. इस दौरान चिराग पासवान से वह बातचीत भी करते नजर आए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब मीडिया के लोगों ने सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वह सीधे इफ्तार पार्टी से निकल गए.

CHIRAG PASWAN IFTAR PARTY
चिराग के इफ्तार पार्टी में दिखी NDA की एकता (Etv Bharat)

कौन-कौन हुए शामिल ? : पटना में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ-साथ बिहार के मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल हुए. चिराग पासवान ने कहा कि पिता की तरह ही हमारे मन में सभी धर्म को लेकर समान भाव है. हम समान भाव से ही सभी धर्म जाति के लोगों को देखते हैं.

"हम लोग लगातार इसका आयोजन करते आए हैं. मेरे पिता रामविलास पासवान ने इसकी शुरुआत लंबे समय से की थी. उनकी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हम लोगों ने भी हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार का आयोजन किया."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष

मैं तो हिन्दू फिर क्यों इफ्तार दे रहा हूं? : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिन भी लोगों ने मेरे इफ्तार पार्टी का विरोध किया उनकी नाराजगी सिर आंखों पर. लेकिन उनको ये नहीं भूलना चाहिए कि मेरे पिता तो 2005 में एक मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे. उसको लेकर जिन्होंने हमारी पार्टी तोड़ दी. मैं तो हिन्दू हूं. मैं क्यों इफ्तार दे रहा हूं? इसलिए ना कि सामाजिक सद्भावना का संदेश सब जगह जाए.

ये भी पढ़ें :-

लालू यादव की इफ्तार पार्टी, बगल में बैठे पशुपति पारस, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बनाई दूरी

नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में कैमरा-मोबाइल पर पाबंदी, बॉयकॉट के बाद भी रोजेदार पहुंचे

'मंदिर में पूजा के बाद इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेजस्वी', BJP नेता ने बताया शर्मनाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.