भोजपुर: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरा में 'नव संकल्प महासभा' में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की तैयारियों का ऐलान किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वे पूरी ताकत से एनडीए के साझा रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतरेंगे. हालांकि सीटों का बंटवारा गठबंधन के साथ तय होगा.
चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान: आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में रविवार को लोजपा रामविलास के नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. वहीं एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. चिराग ने आज साफ कर दिया है कि हां मैं बिहार से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
'243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव': चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा. मैं बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा. बिहार को फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट बनाने के लिए चुनाव लड़ूंगा. मैं बिहार के लिए नहीं बिहारियों के लिए चुनाव लड़ेंगे. मेरा गठबंधन सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है.
आज आरा के रमना मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने " नव-संकल्प महासभा" में आए विशाल जनसमूह को संबोधित किया।
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) June 8, 2025
ये सैलाब दर्शाता है कि बिहार में पुनः पूर्ण बहुमत से nda की सरकार बनने जा रही है। pic.twitter.com/YN7TaMHtPf
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का दिया नारा: हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह स्वयं किस सीट से चुनाव लड़ेंगे और इस निर्णय को पूरी तरह जनता पर छोड़ दिया. उनका कहना था कि जनता का निर्णय सर्वोपरि है, क्योंकि जब उनके अपने ही उन्हें घर से बाहर करने का प्रयास कर रहे थे, तब जनता ने ही उनका साथ दिया. चिराग ने "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" के नारे को हर घर तक पहुंचाने की अपील की.
"मुझसे लोग पूछते हैं कि मैं किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे? मेरा जवाब साफ है, मैं हर उस सीट से चुनाव लड़ूंगा, जहां एनडीए का उम्मीदवार मैदान में है. मेरी लड़ाई किसी एक विधानसभा सीट की नहीं है. यह लड़ाई बिहार की 243 सीटों की है. यह लड़ाई है हर गांव, हर शहर, हर मतदाता का विश्वास जीतने की. जहां भी एनडीए का झंडा लहराएगा वहां चिराग पासवान खड़ा होगा."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

विपक्ष ने रची पार्टी खत्म करने की साजिश: रमना मैदान में आयोजित इस महासभा में चिराग पासवान को सुनने के लिए हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, युवा समर्थक, महिलाएं और स्थानीय नागरिक जुटे. चिराग पासवान ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उनके पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची गई. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का लक्ष्य है कि रामविलास पासवान के अधूरे सपनों को साकार किया जाए.
ये भी पढ़ें
- 'यह बदलाव की शुरुआत है..' शाहाबाद से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे चिराग पासवान
- उपेंद्र कुशवाहा 30 और चिराग पासवान 40.. NDA के भीतर सीटों को लेकर घमासान, जानिए इनसाइड स्टोरी
- JDU और BJP में बंटेगी आधी-आधी सीट, 40 में निपटेंगे चिराग-मांझी-कुशवाहा!
- Explainer: CM पद पर 'दावेदारी' और जनरल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी, किसके साथ 'खेला' करेंगे चिराग पासवान?