ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे का कहर, शास्त्री पार्क में बाइक पर जा रहे शख्स के चेहरे पर लगी गहरी चोट - BOY INJURED FROMCHINESE MANJHA

बैन के बावजूद चाइनीज मांझे का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. इसकी वजह से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

BOY INJURED FROMCHINESE MANJHA
चाइनीज मांझा (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 12, 2025 at 10:41 PM IST

Updated : June 12, 2025 at 11:24 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा लगातार जानलेवा साबित हो रहा है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके का है, जहां एक बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल की पहचान राज के तौर पर हुई हैं. राज अपने भाई के साथ किसी काम से जा रहें था. राज बाइक चला रहा था जबकि उनके भाई कुलदीप पीछे बैठे हुए थे. शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर हुई बाइक चला रहे राज के गले में मांझा ऐसा फंसा कि गहरा कट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया

राज के चेहरे पर कई जगह कट लग गए. घायल राज को तुरंत जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उनके चेहरे पर कई जगह टांके लगाए. कुलदीप ने बताया कि राज ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिस कारण मांझा सीधे उसकी चेहरे पर आ लगा. कुलदीप ने इस पूरी घटना को लेकर चाइनीस मांझे की रोकथाम की मांग की है. साथ ही सरकारी इंतजामात पर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि चाइनीज मांझे पर बैन के बावजूद ये खुलेआम बिक रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार द्वारा चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इसकी बिक्री और इस्तेमाल खुलेआम जारी है. न तो बाजारों में छापेमारी हो रही है और न ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों का कहना हैं साल में एक दो बार ही चाइनीज माझे के खिलाफ दिल्ली पुलिस कार्रवाई करती है. जबकि अभियान को सालों भर चलाने की जरूरत है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और व्यस्त सड़कों पर विशेष निगरानी रखी जाए. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. लोगों का कहना है कि शास्त्री पार्क यमुना खादर इलाके में खुलेआम चाइनीस मांझे का इस्तेमाल कर पतंग उड़ाई जाती है.

ये भी पढ़ें- चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ दर्ज होंगे हत्या के प्रयास के मामले, इन लोगों को मिलेगा 25 हजार रुपये का इनाम

ये भी पढ़ें- मौत बनकर उड़ रहा चाइनीज मांझा! गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत, 18 साल के लड़के ने भी गवाई जान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा लगातार जानलेवा साबित हो रहा है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके का है, जहां एक बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल की पहचान राज के तौर पर हुई हैं. राज अपने भाई के साथ किसी काम से जा रहें था. राज बाइक चला रहा था जबकि उनके भाई कुलदीप पीछे बैठे हुए थे. शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर हुई बाइक चला रहे राज के गले में मांझा ऐसा फंसा कि गहरा कट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया

राज के चेहरे पर कई जगह कट लग गए. घायल राज को तुरंत जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उनके चेहरे पर कई जगह टांके लगाए. कुलदीप ने बताया कि राज ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिस कारण मांझा सीधे उसकी चेहरे पर आ लगा. कुलदीप ने इस पूरी घटना को लेकर चाइनीस मांझे की रोकथाम की मांग की है. साथ ही सरकारी इंतजामात पर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि चाइनीज मांझे पर बैन के बावजूद ये खुलेआम बिक रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार द्वारा चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इसकी बिक्री और इस्तेमाल खुलेआम जारी है. न तो बाजारों में छापेमारी हो रही है और न ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों का कहना हैं साल में एक दो बार ही चाइनीज माझे के खिलाफ दिल्ली पुलिस कार्रवाई करती है. जबकि अभियान को सालों भर चलाने की जरूरत है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और व्यस्त सड़कों पर विशेष निगरानी रखी जाए. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. लोगों का कहना है कि शास्त्री पार्क यमुना खादर इलाके में खुलेआम चाइनीस मांझे का इस्तेमाल कर पतंग उड़ाई जाती है.

ये भी पढ़ें- चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ दर्ज होंगे हत्या के प्रयास के मामले, इन लोगों को मिलेगा 25 हजार रुपये का इनाम

ये भी पढ़ें- मौत बनकर उड़ रहा चाइनीज मांझा! गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत, 18 साल के लड़के ने भी गवाई जान

Last Updated : June 12, 2025 at 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.