ETV Bharat / state

बैन के बावजूद दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रहा मौत का 'चाइनीज मांझा', स्वतंत्रता दिवस से पहले 79 लोग गिरफ्तार - Delhi Police on Chinese Manjha

Delhi Police action on Chinese Manjha: दिल्ली में सीनियर पुलिस अधिकारियों ने चाइनीज मांझा बेचने वालों पर FIR दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश हैं. इसे लेकर कई टीमें काम कर रही हैं. पिछले एक महीने में अब तक दिल्ली में 78 केस दर्ज हुए है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 3, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 4:52 PM IST

दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा
दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा (Etv Bharat)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर दिल्ली में चाइनीज मांझा की बिक्री के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. 'चाइनीज मांझा' बेचने के आरोप में पिछले एक महीने में यहां 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस खतरनाक मांझे की वजह से दिल्ली में कई लोग जख्मी हो चुके हैं, वहीं कई लोगों की जान भी जा चुकी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 78 एफआईआर दर्ज की है. सीनियर पुलिस अधिकारियों की ओर से चाइनीज मांझा बेचने वालों पर FIR दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश हैं.

दरअसल, 15 अगस्त और रक्षाबंधन के त्‍योहार पर लोग जमकर पतंगबाजी करते हैं. इच्छा रहती है कि उनकी पतंग ना कटे. इसके चलते लोग आसमान में ऊंची पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं, जिस पर दिल्ली में पूरी तरह से प्रतिबंध है. चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध के बाद अब पतंगबाज शीशे या केमिकल से युक्त देसी मांझे का इस्तेमाल करने लगे हैं, यह भी चीनी मांझा की तरह ही खतरनाक होता है. इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.

क्या है चाइनीज मांझा, क्यों है खतरनाक: चाइनीज मांझा पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ग्लास-लेपित सिंथेटिक धागा है. चाइनीज मांझा नायलॉन, शीशा समेत कई केमिकल से बनाया जाता है. यह टूटता नहीं और जितना कसता जाता है उतना ही धारधार होता जाता है. जब कोई पतंग कटती है या गिरती है तो दोपहिया सवार, राहगीर या पशु-पक्षी इसकी चपेट में आ जाते हैं. अब तक इसके चपेट में आने से कई लोग घायल हुए हैं या फिर उनकी मौत हो गयी है.

चाइनीज मांझा क्यों है खतरनाक
चाइनीज मांझा क्यों है खतरनाक (ETV BHARAT)

चाइनीज मांझे से 2019 से 2023 तक 9 मौतें: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से अगस्त 2019 से जुलाई 2023 के बीच राजधानी में 9 मौतें हुई थीं. दिल्ली में चीनी मांझे पर 2017 में प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी अपने अलग-अलग आदेशों में कहा था क‍ि पतंगबाज केवल सूत से बने मांझे को ही इस्‍तेमाल करें. द‍िल्‍ली हाई कोर्ट ने पुलिस को चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- चाइनीज मांझा का शिकार हुआ दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल, बाल-बाल बची जान

दिल्ली में कहां कितनी FIR और गिरफ्तारियां हुईं?

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी का कहना है, शाहदरा जिले में चाइनीज मांझा ब‍िक्री करने के 11 मामलों में 14 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. मानसरोवर पार्क थाना, सीमापुरी थाना, फर्श बाजार थाना और गांधी नगर थाने के अलावा अन्‍य में यह सभी मामले दर्ज क‍िए गए हैं. बड़ी संख्‍या में चरखी और रील बरामद की गई हैं. 27 जुलाई को मानसरोवर पार्क थाना पुलिस की टीम ने एक नाबालिक और एक बुजुर्ग सहित तीन आरोपी को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पकड़ा था और उनके पास से 19 रील प्रतिबंधित मांझा की बरामद की थीं. इसके अलावा गत 29 जुलाई को भी एक 30 वर्षीय शख्‍स को चाइनीज मांझा के साथ आनंद व‍िहार इलाके से ग‍िरफ्तार क‍िया था ज‍िसके पास 10 बंडल चाइनीज रील के बरामद हुए थे.

प्रत‍िबंध‍ित मांझा बेचने पर सजा
प्रत‍िबंध‍ित मांझा बेचने पर सजा (ETV Bharat)

वेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा तो शाहदरा में 14 आरोपी पकड़े

द‍िल्‍ली पु‍ल‍िस की ओर से अब तक की गई धरपकड़ कार्रवाई की बात करें तो सबसे ज्‍यादा मामले पश्‍च‍िम द‍िल्‍ली ज‍िले में दर्ज क‍िए गए हैं. इसके बाद नॉर्थ ईस्‍ट, शाहदरा और अन्‍य ज‍िलों का नंबर है. अकेले पश्‍च‍िमी ज‍िले में 21 लोगों को चाइनीज मांझे बेचने के आरोप में ग‍िरफ्तार क‍िया जा चुका है. वहीं उत्‍तर पूर्वी द‍िल्‍ली ज‍िले में 14 तो शाहदरा जिला में अब तक 11 मामले दर्ज कर 14 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. बाकी कई और ज‍िलों में भी इस तरह के एक-एक, दो-दो मामले आए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 'गर्दन काट' चाइनीज मांझा बेचा तो होगी कार्रवाई, एक्शन में पुलिस

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर दिल्ली में चाइनीज मांझा की बिक्री के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. 'चाइनीज मांझा' बेचने के आरोप में पिछले एक महीने में यहां 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस खतरनाक मांझे की वजह से दिल्ली में कई लोग जख्मी हो चुके हैं, वहीं कई लोगों की जान भी जा चुकी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 78 एफआईआर दर्ज की है. सीनियर पुलिस अधिकारियों की ओर से चाइनीज मांझा बेचने वालों पर FIR दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश हैं.

दरअसल, 15 अगस्त और रक्षाबंधन के त्‍योहार पर लोग जमकर पतंगबाजी करते हैं. इच्छा रहती है कि उनकी पतंग ना कटे. इसके चलते लोग आसमान में ऊंची पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं, जिस पर दिल्ली में पूरी तरह से प्रतिबंध है. चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध के बाद अब पतंगबाज शीशे या केमिकल से युक्त देसी मांझे का इस्तेमाल करने लगे हैं, यह भी चीनी मांझा की तरह ही खतरनाक होता है. इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.

क्या है चाइनीज मांझा, क्यों है खतरनाक: चाइनीज मांझा पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ग्लास-लेपित सिंथेटिक धागा है. चाइनीज मांझा नायलॉन, शीशा समेत कई केमिकल से बनाया जाता है. यह टूटता नहीं और जितना कसता जाता है उतना ही धारधार होता जाता है. जब कोई पतंग कटती है या गिरती है तो दोपहिया सवार, राहगीर या पशु-पक्षी इसकी चपेट में आ जाते हैं. अब तक इसके चपेट में आने से कई लोग घायल हुए हैं या फिर उनकी मौत हो गयी है.

चाइनीज मांझा क्यों है खतरनाक
चाइनीज मांझा क्यों है खतरनाक (ETV BHARAT)

चाइनीज मांझे से 2019 से 2023 तक 9 मौतें: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से अगस्त 2019 से जुलाई 2023 के बीच राजधानी में 9 मौतें हुई थीं. दिल्ली में चीनी मांझे पर 2017 में प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी अपने अलग-अलग आदेशों में कहा था क‍ि पतंगबाज केवल सूत से बने मांझे को ही इस्‍तेमाल करें. द‍िल्‍ली हाई कोर्ट ने पुलिस को चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- चाइनीज मांझा का शिकार हुआ दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल, बाल-बाल बची जान

दिल्ली में कहां कितनी FIR और गिरफ्तारियां हुईं?

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी का कहना है, शाहदरा जिले में चाइनीज मांझा ब‍िक्री करने के 11 मामलों में 14 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. मानसरोवर पार्क थाना, सीमापुरी थाना, फर्श बाजार थाना और गांधी नगर थाने के अलावा अन्‍य में यह सभी मामले दर्ज क‍िए गए हैं. बड़ी संख्‍या में चरखी और रील बरामद की गई हैं. 27 जुलाई को मानसरोवर पार्क थाना पुलिस की टीम ने एक नाबालिक और एक बुजुर्ग सहित तीन आरोपी को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पकड़ा था और उनके पास से 19 रील प्रतिबंधित मांझा की बरामद की थीं. इसके अलावा गत 29 जुलाई को भी एक 30 वर्षीय शख्‍स को चाइनीज मांझा के साथ आनंद व‍िहार इलाके से ग‍िरफ्तार क‍िया था ज‍िसके पास 10 बंडल चाइनीज रील के बरामद हुए थे.

प्रत‍िबंध‍ित मांझा बेचने पर सजा
प्रत‍िबंध‍ित मांझा बेचने पर सजा (ETV Bharat)

वेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा तो शाहदरा में 14 आरोपी पकड़े

द‍िल्‍ली पु‍ल‍िस की ओर से अब तक की गई धरपकड़ कार्रवाई की बात करें तो सबसे ज्‍यादा मामले पश्‍च‍िम द‍िल्‍ली ज‍िले में दर्ज क‍िए गए हैं. इसके बाद नॉर्थ ईस्‍ट, शाहदरा और अन्‍य ज‍िलों का नंबर है. अकेले पश्‍च‍िमी ज‍िले में 21 लोगों को चाइनीज मांझे बेचने के आरोप में ग‍िरफ्तार क‍िया जा चुका है. वहीं उत्‍तर पूर्वी द‍िल्‍ली ज‍िले में 14 तो शाहदरा जिला में अब तक 11 मामले दर्ज कर 14 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. बाकी कई और ज‍िलों में भी इस तरह के एक-एक, दो-दो मामले आए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 'गर्दन काट' चाइनीज मांझा बेचा तो होगी कार्रवाई, एक्शन में पुलिस

Last Updated : Aug 3, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.