ETV Bharat / state

सीवरेज टैंक के गड्ढे ने ली बच्चे की जान, सीएम साय के निर्देश पर मृत बच्चे के परिजनों को सहायता राशि - CHILD DIES DUE TO DROWNING IN PIT

लोगों की मदद से 2 बच्चों की जान बचा ली गई.

CHILD DIES DUE TO DROWNING IN PIT
गुलमोहर पार्क कॉलोनी में हुआ दर्दनाक हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 14, 2025 at 6:59 AM IST

Updated : April 14, 2025 at 3:30 PM IST

3 Min Read

रायपुर: गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी इलाके में खेलने के दौरान 3 बच्चे सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए. हादसा गुलमोहर पार्क कॉलोनी के पास हुआ. गड्ढे में जमा पानी में डूबने से 1 बच्चे की मौत हो गई जबकि 2 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. सभी बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने सीवरेज टैंक के लिए गड्ढा खोदा है जिसे खुला छोड़ दिया गया है. बारिश और पाइपलाइन लीकेज के चलते गड्ढे में पानी भर गया था. बच्चे खेलते खेलते उस गड्ढे के पास पहुंचे और उसमें गिर गए.

सिवरेज टैंक के गड्ढे में डूबा मासूम: जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कई लोग वहां पर मौजूद रहे. स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते 2 बच्चों को बचा लिया गया. एक बच्चे की मौत डूबने से हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम के प्रति भारी गुस्सा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

गुलमोहर पार्क कॉलोनी में हुआ दर्दनाक हादसा (ETV Bharat)

नगर निगम के प्रति फूटा गुस्सा: स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि नगर निगम की जवाबदेही भी तय की जानी चाहिए. नाराज लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है. बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस का सड़क पर प्रदर्शन (ETV Bharat)

मौत पर सियासत: सीवरेज टैंक में बच्चे के डूबने से हुई मौत पर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया. निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को कम से कम 20 लाख का मुआवजा दिया जाए. कांग्रेस का आरोप है कि जब से राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है तब से इस तरह के लापरवाही भरे हादसे बढ़ गए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि वो पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उसे न्याय दिलाएगी.

मृत बच्चे के परिजनों को 4 लाख की सहायता: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृत बालक के परिवारजनों को तत्काल 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. सीएम के आदेश पर अस्पताल में भर्ती दो बच्चों की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग, रायपुर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम निगरानी रखे हुए हैं. दोनों बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है.

तीन परिवारों पर टूटा पहाड़, तालाब में डूब गए 3 नौनिहाल
अमृतधारा बना मौत का जलप्रपात, SECL के 2 कालरीकर्मियों की डूबने से मौत
दुर्ग में नदी किनारे पिकनिक में आई मौत, एक छात्र की गई जान

रायपुर: गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी इलाके में खेलने के दौरान 3 बच्चे सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए. हादसा गुलमोहर पार्क कॉलोनी के पास हुआ. गड्ढे में जमा पानी में डूबने से 1 बच्चे की मौत हो गई जबकि 2 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. सभी बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने सीवरेज टैंक के लिए गड्ढा खोदा है जिसे खुला छोड़ दिया गया है. बारिश और पाइपलाइन लीकेज के चलते गड्ढे में पानी भर गया था. बच्चे खेलते खेलते उस गड्ढे के पास पहुंचे और उसमें गिर गए.

सिवरेज टैंक के गड्ढे में डूबा मासूम: जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कई लोग वहां पर मौजूद रहे. स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते 2 बच्चों को बचा लिया गया. एक बच्चे की मौत डूबने से हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम के प्रति भारी गुस्सा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

गुलमोहर पार्क कॉलोनी में हुआ दर्दनाक हादसा (ETV Bharat)

नगर निगम के प्रति फूटा गुस्सा: स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि नगर निगम की जवाबदेही भी तय की जानी चाहिए. नाराज लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है. बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस का सड़क पर प्रदर्शन (ETV Bharat)

मौत पर सियासत: सीवरेज टैंक में बच्चे के डूबने से हुई मौत पर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया. निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को कम से कम 20 लाख का मुआवजा दिया जाए. कांग्रेस का आरोप है कि जब से राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है तब से इस तरह के लापरवाही भरे हादसे बढ़ गए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि वो पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उसे न्याय दिलाएगी.

मृत बच्चे के परिजनों को 4 लाख की सहायता: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृत बालक के परिवारजनों को तत्काल 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. सीएम के आदेश पर अस्पताल में भर्ती दो बच्चों की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग, रायपुर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम निगरानी रखे हुए हैं. दोनों बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है.

तीन परिवारों पर टूटा पहाड़, तालाब में डूब गए 3 नौनिहाल
अमृतधारा बना मौत का जलप्रपात, SECL के 2 कालरीकर्मियों की डूबने से मौत
दुर्ग में नदी किनारे पिकनिक में आई मौत, एक छात्र की गई जान
Last Updated : April 14, 2025 at 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.