ETV Bharat / state

सहायक आचार्य चयन परीक्षा; 16 और 17 अप्रैल को दो पालियों में होगी, 82,876 परीक्षार्थी होंगे शामिल - LUCKNOW NEWS

मुख्य सचिव ने नकलविहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के दिये निर्देश.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 9:32 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य चयन परीक्षा के संबंध में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को दो पालियों में प्रस्तावित है. आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी समेत कुल छह मंडलों में 52 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में कुल 82,876 परीक्षार्थी शामिल होंगे.



उन्होंने परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केंद्रों पर परीक्षा की सभी तैयारियां एक दिन पूर्व सुनिश्चित करा ली जाए. परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. केंद्रों पर पेयजल, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं रहें और सभी सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहें.

उन्होंने कहा कि एक अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी और जनपदीय पुलिस प्रमुख के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी (सुरक्षा) नामित किया जाये. गोपनीय सामग्री के भंडारण के लिए कोषागार में स्ट्रांग-रूम की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा प्रत्येक जनपद में एक-एक जनपदीय समन्वय पर्यवेक्षक की तैनाती की जाये.

उन्होंने कहा कि परीक्षा की निगरानी रखने के लिए मुख्यालय और जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाये. परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए समुचित सशस्त्र पुलिस बल और शांति व्यवस्था के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए.

उन्होंने कहा कि केंद्र अधीक्षक सहित परीक्षा से संबंधित सभी स्टाफ की विधिवत ब्रीफिंग परीक्षा से पूर्व करा दी जाए. बैठक में बताया गया कि नोडल अधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारी नामित किया जा चुके हैं. आयोग स्तर पर प्रेक्षकों (सदस्य), समन्वयी प्रेक्षकों व केंद्रवार तैनात पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जा रहा है. बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग; 2 चिकित्सा शिक्षकों और 29 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य चयन परीक्षा के संबंध में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को दो पालियों में प्रस्तावित है. आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी समेत कुल छह मंडलों में 52 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में कुल 82,876 परीक्षार्थी शामिल होंगे.



उन्होंने परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केंद्रों पर परीक्षा की सभी तैयारियां एक दिन पूर्व सुनिश्चित करा ली जाए. परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. केंद्रों पर पेयजल, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं रहें और सभी सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहें.

उन्होंने कहा कि एक अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी और जनपदीय पुलिस प्रमुख के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी (सुरक्षा) नामित किया जाये. गोपनीय सामग्री के भंडारण के लिए कोषागार में स्ट्रांग-रूम की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा प्रत्येक जनपद में एक-एक जनपदीय समन्वय पर्यवेक्षक की तैनाती की जाये.

उन्होंने कहा कि परीक्षा की निगरानी रखने के लिए मुख्यालय और जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाये. परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए समुचित सशस्त्र पुलिस बल और शांति व्यवस्था के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए.

उन्होंने कहा कि केंद्र अधीक्षक सहित परीक्षा से संबंधित सभी स्टाफ की विधिवत ब्रीफिंग परीक्षा से पूर्व करा दी जाए. बैठक में बताया गया कि नोडल अधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारी नामित किया जा चुके हैं. आयोग स्तर पर प्रेक्षकों (सदस्य), समन्वयी प्रेक्षकों व केंद्रवार तैनात पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जा रहा है. बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग; 2 चिकित्सा शिक्षकों और 29 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.