नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का काफिले को बुधवार को हैदरपुर फ्लाईओवर पर अचानक से रुकना पड़ा. बताया जा रहा है कि CM के काफिले के सामने अचानक से 4 से 5 गायें आ गईं. हादसा भी हो सकता था, लेकिन ये टल गया. यही नहीं इस वजह से करीब 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर सीएम का काफिला रुका रहा.
गायों के झुंड के बीच सड़क पर दिखीं सीएम : राजधानी दिल्ली में आवारा पशु को लेकर पहले भी कई सवाल खड़े हो चुके हैं. यही आवारा पशु कई बार खुद के लिए और दूसरों के लिए भी हादसे का कारण बनते हैं. आज यही आवारा पशु मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के काफिले को रुकने का कारण बन गए.
दरअसल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने निजी आवास शालीमार बाग से सचिवालय के लिए निकल रही थी तभी हैदरपुर फ्लाईओवर के पास अचानक 5 से 6 की संख्या में गायें सीएम के काफिले के सामने आ जातीं हैं. इसकी वजह से एक बड़ा हादसा बाल-बाल होने से बच गया. गायों के सामने होने की वजह से काफिले को 15 मिनट तक रोकना पड़ गया.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गाड़ी से उतरकर लिया मामले का संज्ञान : सीएम रेखा गुप्ता भी उस दौरान काफिले में मौजूद थीं. एक कार के अंदर बैठी हुई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता यह पूरा माजरा देख रही थी कि कैसे कुछ गायें गाड़ियों के आगे अचानक आयीं. इस बीच सड़क पर गायों के आने की वजह से गाड़ियों को रोकना पड़ा और मुख्यमंत्री के काफिले को 15 मिनट तक एक जगह पर खड़े रहना पड़ा . कुछ ही मिनट में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गाड़ी से उतरीं. नीचे आकर उन्होंने खुद संज्ञान लिया.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साथ मौजूद लोगों को दिए निर्देश : सड़क पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साथ मौजूद लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी गाय को सम्मान देने और उनकी सेवा करने के वादे और दावे तो करती है लेकिन अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बने हुए भी काफी वक्त हो गया. अभी भी आवारा गए इसी तरीके से सड़कों पर घूम रही है और यह हर सनातनी के लिए बेहद शर्म की बात है कि गाय को माता कहा जाता है लेकिन उन्हें सिर्फ भाषणों में और मौखिक बातों में ही सम्मान दिया जाता है जमीनी तौर पर तो गाय सड़कों पर घूम कर गंदगी पानी और कूड़ा खाती है और कई बार हादसों का कारण भी बनती है जिससे उन्हें भी चोट पहुंचती है और सड़कों पर चल रहे लोग भी कई बार हादसे का शिकार हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने गौशाला में आवारा गायों को पहुंचाने की कही बात : रेखा गुप्ता ने गौशाला में आवारा गाय को पहुंचाने की बात भी कहीं और इसके लिए गौशाला को फंड देने की भी बात सामने आई थी लेकिन अभी तक इस बाबत को कोई कार्रवाई नहीं हुई. गायें अभी भी सड़कों पर ही घूम रही है जरूरत है कि ऐसी गायें जो की सड़कों पर घूमती है गंदगी खाती है हादसों का कारण बनती है उन्हें सम्मान पूर्वक गौशाला पहुंचाया जाए जिससे न गायें और ना ही आने जाने वाले राहगीर हादसों का शिकार हों.
ये भी पढ़ें :