ETV Bharat / state

रामनवमी पर राजधानी पटना में निकली भव्य शोभायात्रा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन - RAM NAVAMI

पटना में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. लाखों श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए.

शोभायात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
शोभायात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 6, 2025 at 8:30 PM IST

2 Min Read

पटना : बिहार के राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे, जिसे रामनवमी के दिन 'श्रीराम चौक' कहा जाता है, वहां भव्य रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस शोभायात्रा का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, नितिन नवीन, मंगल पांडेय, सांसद रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जदयू नेता संजय झा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

54 स्थानों से निकली झांकियां: पटना में रामनवमी पर 53 से अधिक स्थानों से श्रीराम की झांकियां निकाली गईं. ये सभी झांकियां डाकबंगला चौराहे पर एकत्रित हुईं, जहां भव्य रूप से स्वागत किया गया. शोभायात्रा में श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों की सुंदर झलकियां देखने को मिलीं.

रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन
शोभायात्रा में नीतीश कुमार (ETV Bharat)

नितिन नवीन रहते हैं संयोजक: पटना की रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन हर साल बड़े स्तर पर किया जाता है. इस शोभायात्रा के संयोजक बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन होते हैं. राजधानी के हर वार्ड से झांकियां निकलती हैं, जो श्रद्धालुओं के बीच आस्था और आकर्षण का केंद्र होती हैं.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने के लिए न केवल पटना शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. शाम 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक लाखों की संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हुए और जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंजता रहा.

ETV Bharat
रामनवमी शोभायात्रा का उद्घाटन करते नीतीश कुमार (ETV Bharat)

विशिष्ट अतिथियों ने किया सम्मान: रामनवमी शोभायात्रा की सभी झांकियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. पहली झांकी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया, उसके बाद अन्य अतिथियों ने भी झांकियों को सम्मानित कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार के राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे, जिसे रामनवमी के दिन 'श्रीराम चौक' कहा जाता है, वहां भव्य रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस शोभायात्रा का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, नितिन नवीन, मंगल पांडेय, सांसद रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जदयू नेता संजय झा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

54 स्थानों से निकली झांकियां: पटना में रामनवमी पर 53 से अधिक स्थानों से श्रीराम की झांकियां निकाली गईं. ये सभी झांकियां डाकबंगला चौराहे पर एकत्रित हुईं, जहां भव्य रूप से स्वागत किया गया. शोभायात्रा में श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों की सुंदर झलकियां देखने को मिलीं.

रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन
शोभायात्रा में नीतीश कुमार (ETV Bharat)

नितिन नवीन रहते हैं संयोजक: पटना की रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन हर साल बड़े स्तर पर किया जाता है. इस शोभायात्रा के संयोजक बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन होते हैं. राजधानी के हर वार्ड से झांकियां निकलती हैं, जो श्रद्धालुओं के बीच आस्था और आकर्षण का केंद्र होती हैं.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने के लिए न केवल पटना शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. शाम 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक लाखों की संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हुए और जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंजता रहा.

ETV Bharat
रामनवमी शोभायात्रा का उद्घाटन करते नीतीश कुमार (ETV Bharat)

विशिष्ट अतिथियों ने किया सम्मान: रामनवमी शोभायात्रा की सभी झांकियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. पहली झांकी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया, उसके बाद अन्य अतिथियों ने भी झांकियों को सम्मानित कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.