पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रामनवमी के पावन अवसर पर पंचकूला वासियों को दो बेहतरीन सौगात दी हैं. मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी काम्प्लेक्स सेक्टर-1 में आज अटल चौंक व अटल पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया. अटल चौक व पार्क पर लगभग 16 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी.
यहां बनाया जाएगा अटल चौक: अटल चौक माता मनसा देवी काम्प्लेक्स से सुखना लेक जाने वाले मार्ग पर बनाया जा रहा है. इस चौक का कुल 40 फीट का डायमीटर होगा. चौक को भव्य बनाने के लिए फव्वारे व लाइटें भी लगाई जाएंगी. इसके अलावा चौक के मध्य में धौलपुर पत्थर का कमल का फूल बनाया जाएगा. इस कार्य पर लगभग 46.50 लाख रूपये की राशि खर्च होगी.
2.25 एकड़ भूमि पर अटल पार्क: अटल पार्क 2.25 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने आज किया. अटल पार्क को रमणीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिस पर कुल 15 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी. यह पार्क लगभग 9 माह में बनाकर तैयार होगा. पार्क के मध्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की धातु से बनी बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके अलावा पार्क में 13 विभिन्न तरह की वाटिकाएं भी बनाई जाएंगी, जिनमें वन्य जीव वाटिका, सुगंध वाटिका, आयुर्वेदिक वाटिका, सांस्कृतिक वाटिका, कलाकृति वाटिका, विज्ञान वाटिका आदि शामिल हैं.
ये नेता रहे मौजूद: इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा भाजपा ने मनाया 46वां स्थापना दिवस, पंचकूला का पंचकमल बना प्रदेश कार्यालय, सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना