जयपुर: पदोन्नति में 2 साल की शिथिलता सहित कई अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों की आज मंगलवार को सचिवालय में प्रस्तावित ध्यानाकर्षण रैली मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता के बाद स्थगित कर दी गई. सचिवालय फोरम के बैनर तले मंगलवार सुबह कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता हुई थी. वार्ता के दौरान कार्मिक विभाग के सचिव के के पाठक और वित्त विभाग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे.
सचिवालय अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 1 बजे ध्यानाकर्षण रैली निकाली जानी थी, लेकिन देर रात को ही मुख्यमंत्री कार्यालय से उच्च अधिकारियों का संदेश आया कि सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात होनी है.
अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया कि सुबह प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने को गया. इस दौरान दोनों पक्षों में वार्ता हुई. इस वार्ता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हमारी दो मांगों की पत्रावलियों का अनुमोदन कर दिया है. मुख्यमंत्री ने पदोन्नति को ध्यान में रखते हुए आनुपातिक रूप से पदों के सृजन का अनुमोदन कर दिया. सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्मिक विभाग के अधिकारियों को मांगों के समाधान करने के निर्देश दिए.