मेरठ : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए कुशल शिक्षक तलाशे जा रहे हैं. समाज कल्याण विभाग ऐसे लोगों को प्राथमिकता देगा जो छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा सकें. 90 मिनट की क्लास के लिए 2 हजार रुपये दिए जाएंगे. मेरठ से कुल 32 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है. इसके जरिए युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. साल 2021 में शुरू हुई इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को UPSC, NEET, JEE, NDA, CDS आदि की तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग दी जाती है.
अब इस योजना के नए सत्र की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए जिलेवार योग्य शिक्षकों को तलाशा जा रहा है. मेरठ में एक विषय के 2 शिक्षकों समेत कुल 32 शिक्षक रखे जाने हैं. समाज कल्याण विभाग की ओर से इसके लिए तलाश शुरू कर दी गई है.

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के प्रति युवाओं में काफी क्रेज है. काफी स्टूडेंट्स इस योजना के माध्यम से निशुल्क कोचिंग लेकर सफलता की सीढ़ी चढ़ चुके हैं. नए सत्र में अध्यापन के लिए विषय -विशेषज्ञ खोजे जा रहे हैं.
सत्र 2025-26 के लिए यूपीएससी/यूपीपीएससी, वन डे एग्जाम (एसएससी, यूपीएसएसएससी, रेलवे, यूपीपी, यूपीएसआई आदि) व जेई, नीट के अध्यापन कार्य के विषय-विशेषज्ञ/अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. चयन जनपद स्तरीय समिति के द्वारा किया जाएगा.
एक क्लास लगभग 90 मिनट की होती है. इसके लिए 2000 रुपये प्रति व्याख्यान टीचर या विषय विशेषज्ञ को दिए जाते हैं. मेरठ में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों पर अध्यापन करने के इच्छुक लोग जिला समाज कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते हैं. पूर्ण विवरण के साथ बायोडाटा भी विभाग को दे सकते हैं. जल्द ही साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा.
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी को संबंधित विषय में दक्ष होना चाहिए. इम्पैनलमेंट एक साल के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें : हाईस्कूल पास हैं तो ये कंपनी दे रही जॉब का मौका; 500 पदों पर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी, जानिए डिटेल