ETV Bharat / state

विमल नेगी मौत मामले को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, सरकार से उठाए ये सवाल - VIMAL NEGI DEATH CASE

चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में सदन में विपक्ष ने जमकर हंगाम किया. डिटेल में पढ़ें खबर...

विमल नेगी मौत मामले में वॉकआउट
विमल नेगी मौत मामले में वॉकआउट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 24, 2025 at 9:20 PM IST

3 Min Read

शिमला: चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. हिमाचल विधानसभा में सोमवार को पुलिस और संबंधित संगठनों को लेकर कटौती प्रस्ताव पर विपक्ष ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई गई. इसके अलावा, इस मामले को रफा-दफाकरने के आरोप भी लगाए गए.

जयराम ठाकुर का सरकार पर हमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था पर कटौती प्रस्ताव लाया गया था. जब हम इस पर अपनी बात सदन में रख रहे थे, तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बार-बार बीच में बोल रहे थे जबकि विपक्ष की ओर से सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा की जा रही थी. प्रदेश में जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं, घरों में जाकर गोलियां चलाई जा रही हैं और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं. ऐसे में सरकार कहां है"

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

सदन में नेता प्रतिपक्ष ने विमल नेगी की मौत मामले को लेकर सवाल उठाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि डेड बॉडी मिलने से 5 दिन पहले ही विमल नेगी की मौत हो चुकी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस कहां थी?

इस मामले में विमल नेगी के परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे सीबीआई जांच की मांग ना करें. जयराम ठाकुर ने बताया कि जब वह बीते दिन परिवार से मिलने गए थे, तो परिजनों ने निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच करवाने का आग्रह किया.

सरकार पर दबाव का आरोप

जयराम ठाकुर ने कहा, " हम विमल नेगी के परिजनों से मिलने गए, तो इस पर भी सरकार को आपत्ति है और वह इस पर राजनीति करने की बात कह रहे हैं जबकि मैं केवल अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने गया था. मुख्यमंत्री इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं. जब हम मुख्यमंत्री से पूछते हैं, तो वह कहते हैं कि सीबीआई जांच क्यों मांग रहे हैं और राजनीतिक रोटी सेंकने की बात करते हैं."

विपक्ष विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच मांग रहा है, तो इसमें गलत क्या है? सीबीआई जांच क्यों नहीं होने दी जा रही है? सीबीआई जांच होगी, तो करोड़ों रुपये के घोटाले बाहर आएंगे और कई लोग बेनकाब होंगे. एक ईमानदार आदमी की जिंदगी चली गई, उसका रहस्य बाहर आएगा, तो कई लोगों को दिक्कत होगी. सरकार को भी और अधिकारियों को भी इसलिए आगे की जांच के आदेश नहीं दिए जा रहे हैं"

बता दें कि विमल नेगी 10 मार्च से शिमला से लापता हुए थे और 18 मार्च को उनका शव गोविंदसागर झील में मिला था. वहीं, पोस्टमार्ट रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत 5 दिन पहले हुई थी. ऐसे में विमल नेगी 10 से 13 मार्च तक कहां थे. ये जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के थाने में कार ड्राइवर से मारपीट, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

शिमला: चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. हिमाचल विधानसभा में सोमवार को पुलिस और संबंधित संगठनों को लेकर कटौती प्रस्ताव पर विपक्ष ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई गई. इसके अलावा, इस मामले को रफा-दफाकरने के आरोप भी लगाए गए.

जयराम ठाकुर का सरकार पर हमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था पर कटौती प्रस्ताव लाया गया था. जब हम इस पर अपनी बात सदन में रख रहे थे, तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बार-बार बीच में बोल रहे थे जबकि विपक्ष की ओर से सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा की जा रही थी. प्रदेश में जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं, घरों में जाकर गोलियां चलाई जा रही हैं और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं. ऐसे में सरकार कहां है"

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

सदन में नेता प्रतिपक्ष ने विमल नेगी की मौत मामले को लेकर सवाल उठाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि डेड बॉडी मिलने से 5 दिन पहले ही विमल नेगी की मौत हो चुकी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस कहां थी?

इस मामले में विमल नेगी के परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे सीबीआई जांच की मांग ना करें. जयराम ठाकुर ने बताया कि जब वह बीते दिन परिवार से मिलने गए थे, तो परिजनों ने निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच करवाने का आग्रह किया.

सरकार पर दबाव का आरोप

जयराम ठाकुर ने कहा, " हम विमल नेगी के परिजनों से मिलने गए, तो इस पर भी सरकार को आपत्ति है और वह इस पर राजनीति करने की बात कह रहे हैं जबकि मैं केवल अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने गया था. मुख्यमंत्री इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं. जब हम मुख्यमंत्री से पूछते हैं, तो वह कहते हैं कि सीबीआई जांच क्यों मांग रहे हैं और राजनीतिक रोटी सेंकने की बात करते हैं."

विपक्ष विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच मांग रहा है, तो इसमें गलत क्या है? सीबीआई जांच क्यों नहीं होने दी जा रही है? सीबीआई जांच होगी, तो करोड़ों रुपये के घोटाले बाहर आएंगे और कई लोग बेनकाब होंगे. एक ईमानदार आदमी की जिंदगी चली गई, उसका रहस्य बाहर आएगा, तो कई लोगों को दिक्कत होगी. सरकार को भी और अधिकारियों को भी इसलिए आगे की जांच के आदेश नहीं दिए जा रहे हैं"

बता दें कि विमल नेगी 10 मार्च से शिमला से लापता हुए थे और 18 मार्च को उनका शव गोविंदसागर झील में मिला था. वहीं, पोस्टमार्ट रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत 5 दिन पहले हुई थी. ऐसे में विमल नेगी 10 से 13 मार्च तक कहां थे. ये जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के थाने में कार ड्राइवर से मारपीट, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.