छिंदवाड़ा: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 बढ़ाए जाने पर मध्य प्रदेश में आम जनता काफी नाराज दिख रही है. लोगों ने कहा कि उनके घर का बजट मैनेज कर पाना पहले से ही मुश्किल हो रहा है और हर दिन धीरे-धीरे मंहगाई बढ़ती ही जा रही है. अब सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाकर परिवार के ऊपर और महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है. लोगों ने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल गति से महंगाई बढ़ा रही है. लोगों के गर्मी से कम और महंगाई से अधिक पसीने छूट रहे हैं.
'महंगाई ने दूभर किया आम लोगों का जीवन'
बीते दिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने छिंदवाड़ा के लोगों से बात की. जिसमें लोगों ने अपने विचार साझा किए. आनंद राजपूत ने कहा "डबल इंजन की सरकार की बात की जा रही है, लेकिन आज आम आदमियों का बजट गिरा हुआ है. लगातार खाने-पीने के चीजों में महंगाई बढ़ी है. इसके बाद अब रसोई गैस की कीमत बढ़ गई है. एक ओर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है और दूसरी ओर महंगाई बढ़ाकर मध्यमवर्गीय लोगों का जीवन दूभर कर रही है."
'दाम बढ़ने से बिगड़ गया घर का बजट'
मयूर लोनकर ने बताया कि "सरकार गैस के दाम 50 रुपए कम करती तो हमें कुछ रात मिलती. लेकिन रसोई गैस सस्ता करने के बजाय 50 रुपए महंगा कर दिया. जिससे हमारे घर का पूरा बजट ही बिगड़ गया. सरकार को अपना निर्णय वापस लेना चाहिए, जिससे आम जनता राहत की सांस ले सके."
लाड़ली बहनों का हजार रुपए सिलेंडर में खर्च
मध्य प्रदेश में महंगाई को लेकर लाड़ली बहनों में अलग ही रोष है. प्रतिभा सोनी ने कहा कि "बीजेपी ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. मध्य प्रदेश में सर्वे होना चाहिए कि कितनी महिलाओं को 450 रुपए में गैस दिया है? सरकार को अपने वादे पूरे करने चाहिए.'' वहीं, दूसरी महिला अंजलि ने कहा "आज करीब 1 हजार रुपए में महिलाएं गैस सिलेंडर ले रही हैं. ऐसे में लाड़ली बहनों को 1250 रुपए देने का क्या मतलब है. वे तो हजार रुपए में गैस सिलेंडर ले रही हैं, जिसके बाद उनके पास मात्र 250 रुपए ही बच रहे हैं."
- आम आदमी को लगा महंगाई का तगड़ा झटका, LPG गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी
- कर्मचारियों पर धनवर्षा का फिटमेंट फैक्टर प्लान, 8वां वेतनमान और DA करेगा धमाल
इस बारे में भगवान दास बताते हैं कि "सरकार को गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की स्थिति को समझना चाहिए. आम जनता पर सरकार महंगाई थोपी जा रही है. यह गलत निर्णय है, सरकार को इसे वापस लेना चाहिए."