ETV Bharat / state

हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे दुकानदार, छिंदवाड़ा में दुकान तोड़ता रहा बुलडोजर - CHHINDWARA BULLDOZER ACTION

छिंदवाड़ा में नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 250 कर्मचारियों की मौजूदगी में चला बुलडोजर.

CHHINDWARA BULLDOZER ACTION
छिंदवाड़ा में दुकानों पर चला बुलडोजर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 4, 2025 at 8:02 PM IST

Updated : June 4, 2025 at 8:57 PM IST

3 Min Read

छिंदवाड़ा: शहर के मुख्य बाजार में जैसे ही बुलडोजर ने दस्तक दी सारे दुकानदार के होश उड़ गए, क्योंकि सभी ने अतिक्रमण कर सड़क में कब्जा कर रखा था. नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा यह कार्रवाई 4 जून बुधवार को सुबह से शाम 4 बचे तक की गई. इस दौरान नगर निगम, राजस्व और पुलिस प्रशासन के 250 कर्मचारी मौजूद रहे. छिंदवाड़ा शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 15 जून तक लगातार जारी रहेगा.

250 कर्मचारियों की मौजूदगी में चला बुलडोजर

छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की शुरुआत की है. इस अभियान की शुरुआत कोतवाली के सामने के इलाके से की गई है. यह कार्रवाई नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई है. इसमें 250 कर्मचारियों की टीम और भारी पुलिस बल के साथ 4 ट्रैक्टर, 3 बुलडोजर और 3 थानों के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.

250 कर्मचारियों की मौजूदगी में चला बुलडोजर (ETV Bharat)

नगर निगम ने पहले दिया था नोटिस

नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई करने से पहले व्यापारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जब नोटिस के बावजूद व्यापारियों ने सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू की. बुधवार को प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से जिला अस्पताल के सामने का नजारा बदला नजर आ रहा है. एसडीएम सुधीर जैन ने कहा, "सभी व्यापारियों को पहले अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी भी व्यापारी ने नहीं सुना. इसलिए नगर निगम के अमले को साथ में लेकर कार्रवाई करनी पड़ी."

BULLDOZERS RUN IN CHHINDWARA
पुलिस और स्थानीय लोगों में हुई बहस (ETV Bharat)

200 दुकानों के सामने से हटाए गए अतिक्रमण

कोतवाली थाना इलाके से लेकर जिला अस्पताल के सामने और फव्वारा चौक से कमानिया गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब 200 दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए टीन शेड को हटाया गया. नगर निगम की टीम करीब 30 गुमटियों को उठाकर ले गई. कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया है. इस दौरान कुछ लोगों की यातायात डीएसपी के साथ हल्की बहस भी हुई.

action against encroachment in mp
बुलडोजर एक्शन के दौरान 250 कर्मचारी रहे मौजूद (ETV Bharat)

व्यापार में होगा नुकसान

व्यापारियों का कहना था, "बारिश शुरू होने वाली है और उनकी दुकानों के सामने की टीन शेड हटाए जा रहे हैं, जिससे उनके व्यापार में नुकसान होगा. नगर निगम कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय ने कहा, "सभी दुकानदारों को पहले नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि सबसे ज्यादा दिक्कत फव्वारा चौक इलाके में यातायात की आती थी. यहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल होता था. अब अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क चौड़ी हो गई है और आवागमन आसान हो गया है."

action against encroachment in mp
छिंदवाड़ा में दुकान तोड़ता रहा बुलडोजर (ETV Bharat)

15 जून तक चलेगी अतिक्रमण की कार्रवाई

एसडीएम सुधीर जैन ने बताया, "छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण की कार्रवाई 4 जून से शुरू हुई है, जो 15 जून तक चलेगी. इस कार्रवाई में पुलिस और नगर निगम की टीम सहयोगी है. साथ ही शहर के लोग भी शहर को साफ सुंदर और व्यवस्थित करने के लिए लगातार मदद कर रहे हैं." छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी. इसको लेकर लगातार जनता में आक्रोश था, जिसके लिए जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही नगर निगम सभाकक्ष में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाने को लेकर चर्चा की थी.

छिंदवाड़ा: शहर के मुख्य बाजार में जैसे ही बुलडोजर ने दस्तक दी सारे दुकानदार के होश उड़ गए, क्योंकि सभी ने अतिक्रमण कर सड़क में कब्जा कर रखा था. नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा यह कार्रवाई 4 जून बुधवार को सुबह से शाम 4 बचे तक की गई. इस दौरान नगर निगम, राजस्व और पुलिस प्रशासन के 250 कर्मचारी मौजूद रहे. छिंदवाड़ा शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 15 जून तक लगातार जारी रहेगा.

250 कर्मचारियों की मौजूदगी में चला बुलडोजर

छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की शुरुआत की है. इस अभियान की शुरुआत कोतवाली के सामने के इलाके से की गई है. यह कार्रवाई नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई है. इसमें 250 कर्मचारियों की टीम और भारी पुलिस बल के साथ 4 ट्रैक्टर, 3 बुलडोजर और 3 थानों के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.

250 कर्मचारियों की मौजूदगी में चला बुलडोजर (ETV Bharat)

नगर निगम ने पहले दिया था नोटिस

नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई करने से पहले व्यापारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जब नोटिस के बावजूद व्यापारियों ने सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू की. बुधवार को प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से जिला अस्पताल के सामने का नजारा बदला नजर आ रहा है. एसडीएम सुधीर जैन ने कहा, "सभी व्यापारियों को पहले अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी भी व्यापारी ने नहीं सुना. इसलिए नगर निगम के अमले को साथ में लेकर कार्रवाई करनी पड़ी."

BULLDOZERS RUN IN CHHINDWARA
पुलिस और स्थानीय लोगों में हुई बहस (ETV Bharat)

200 दुकानों के सामने से हटाए गए अतिक्रमण

कोतवाली थाना इलाके से लेकर जिला अस्पताल के सामने और फव्वारा चौक से कमानिया गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब 200 दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए टीन शेड को हटाया गया. नगर निगम की टीम करीब 30 गुमटियों को उठाकर ले गई. कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया है. इस दौरान कुछ लोगों की यातायात डीएसपी के साथ हल्की बहस भी हुई.

action against encroachment in mp
बुलडोजर एक्शन के दौरान 250 कर्मचारी रहे मौजूद (ETV Bharat)

व्यापार में होगा नुकसान

व्यापारियों का कहना था, "बारिश शुरू होने वाली है और उनकी दुकानों के सामने की टीन शेड हटाए जा रहे हैं, जिससे उनके व्यापार में नुकसान होगा. नगर निगम कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय ने कहा, "सभी दुकानदारों को पहले नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि सबसे ज्यादा दिक्कत फव्वारा चौक इलाके में यातायात की आती थी. यहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल होता था. अब अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क चौड़ी हो गई है और आवागमन आसान हो गया है."

action against encroachment in mp
छिंदवाड़ा में दुकान तोड़ता रहा बुलडोजर (ETV Bharat)

15 जून तक चलेगी अतिक्रमण की कार्रवाई

एसडीएम सुधीर जैन ने बताया, "छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण की कार्रवाई 4 जून से शुरू हुई है, जो 15 जून तक चलेगी. इस कार्रवाई में पुलिस और नगर निगम की टीम सहयोगी है. साथ ही शहर के लोग भी शहर को साफ सुंदर और व्यवस्थित करने के लिए लगातार मदद कर रहे हैं." छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी. इसको लेकर लगातार जनता में आक्रोश था, जिसके लिए जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही नगर निगम सभाकक्ष में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाने को लेकर चर्चा की थी.

Last Updated : June 4, 2025 at 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.