छिंदवाड़ा: शहर के मुख्य बाजार में जैसे ही बुलडोजर ने दस्तक दी सारे दुकानदार के होश उड़ गए, क्योंकि सभी ने अतिक्रमण कर सड़क में कब्जा कर रखा था. नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा यह कार्रवाई 4 जून बुधवार को सुबह से शाम 4 बचे तक की गई. इस दौरान नगर निगम, राजस्व और पुलिस प्रशासन के 250 कर्मचारी मौजूद रहे. छिंदवाड़ा शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 15 जून तक लगातार जारी रहेगा.
250 कर्मचारियों की मौजूदगी में चला बुलडोजर
छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की शुरुआत की है. इस अभियान की शुरुआत कोतवाली के सामने के इलाके से की गई है. यह कार्रवाई नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई है. इसमें 250 कर्मचारियों की टीम और भारी पुलिस बल के साथ 4 ट्रैक्टर, 3 बुलडोजर और 3 थानों के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.
नगर निगम ने पहले दिया था नोटिस
नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई करने से पहले व्यापारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जब नोटिस के बावजूद व्यापारियों ने सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू की. बुधवार को प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से जिला अस्पताल के सामने का नजारा बदला नजर आ रहा है. एसडीएम सुधीर जैन ने कहा, "सभी व्यापारियों को पहले अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी भी व्यापारी ने नहीं सुना. इसलिए नगर निगम के अमले को साथ में लेकर कार्रवाई करनी पड़ी."

200 दुकानों के सामने से हटाए गए अतिक्रमण
कोतवाली थाना इलाके से लेकर जिला अस्पताल के सामने और फव्वारा चौक से कमानिया गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब 200 दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए टीन शेड को हटाया गया. नगर निगम की टीम करीब 30 गुमटियों को उठाकर ले गई. कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया है. इस दौरान कुछ लोगों की यातायात डीएसपी के साथ हल्की बहस भी हुई.

व्यापार में होगा नुकसान
व्यापारियों का कहना था, "बारिश शुरू होने वाली है और उनकी दुकानों के सामने की टीन शेड हटाए जा रहे हैं, जिससे उनके व्यापार में नुकसान होगा. नगर निगम कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय ने कहा, "सभी दुकानदारों को पहले नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि सबसे ज्यादा दिक्कत फव्वारा चौक इलाके में यातायात की आती थी. यहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल होता था. अब अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क चौड़ी हो गई है और आवागमन आसान हो गया है."

- पन्ना में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, मकानों को किया जमींदोज
- टीकमगढ़ में प्रशासन का चला बुलडोजर, तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला
15 जून तक चलेगी अतिक्रमण की कार्रवाई
एसडीएम सुधीर जैन ने बताया, "छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण की कार्रवाई 4 जून से शुरू हुई है, जो 15 जून तक चलेगी. इस कार्रवाई में पुलिस और नगर निगम की टीम सहयोगी है. साथ ही शहर के लोग भी शहर को साफ सुंदर और व्यवस्थित करने के लिए लगातार मदद कर रहे हैं." छिंदवाड़ा शहर में अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी. इसको लेकर लगातार जनता में आक्रोश था, जिसके लिए जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही नगर निगम सभाकक्ष में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाने को लेकर चर्चा की थी.