ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर बनेगा छत्तीसगढ़ का स्टेट कैपिटल रीजन, ओपी चौधरी ने दिए संकेत - Chhattisgarh state capital region

छत्तीसगढ़ के स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर प्रोजेक्ट) पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. ओपी चौधरी ने एससीआर की प्लानिंग पूरी की जानकारी देते हुए जल्द ही प्रोजेक्ट शुरू होने के संकेत दिए हैं.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 7:42 PM IST

Chhattisgarhs state capital region
छत्तीसगढ़ का स्टेट कैपिटल रीजन (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में स्टेट कैपिटल रीजन का काम शुरू (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : देश की राजधानी दिल्ली के समीप एनसीआर (नेशनल कैपिटल रीजन) के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार भी स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) बनाने जा रही है. इस प्रोजेक्ट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा अपडेट दिया है. ओपी चौधरी ने बताया है कि एससीआर की प्लानिंग पूरी हो गई है और अब जल्द ही प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा.

नया रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनंदगांव होंंगे शामिल : छत्तीसगढ़ सरकार के एससीआर प्रोजेक्ट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, "यह एक बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है. देश में दिल्ली के आसपास नेशनल कैपिटल रीजन बनाया गया था. ताकि बड़े लेवल पर अर्बन प्लानिंग हो सके. उसी तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन की घोषणा हमने भी की है. इसके लिए काम शुरू हो गया है."

"पहले प्लानिंग का काम होगा, ताकि यहां बड़े स्तर पर लॉन्ग टर्म के लिए काम हो सके. जिसमें नया रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनंदगांव को शामिल करके स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा." - ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

एससीआर में नया रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन में नया रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनंदगांव को शामिल करने की योजना बनाई है. दुर्ग-भिलाई और रायपुर आपस में जुड़े हुए शहर हैं. तीनों शहर की आबादी को मिला दिया जाए तो यह आबादी 50 लाख से ऊपर है. अब इन्हें मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की कवायत शुरू कर दी है.

दुर्ग जिले के दौरे पर रहे ओपी चौधरी : बुधवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी दुर्ग जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने दुर्ग के साइंस कॉलेज में आयोजित विभाजन विभीषण स्मृति दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने आजादी के आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं सहित तमाम लोगों को "हर घर तिरंगा" अभियान से जुड़ने की अपील की.

बलरामपुर में पकड़े गए पुष्पा स्टाइल वाले तस्कर, वन विभाग को चकमा देना पड़ गया भारी - Balrampur News
सूर्य देव राशि परिवर्तन से खोलने जा रहे हैं आपकी किस्मत का ताला, चेक करिए अपना राशिफल ! - Surya Rashi Parivartan
दंतैल हाथी ने छाता जंगल को बनाया आशियाना, ग्रामीणों और वन विभाग की उड़ी नींद - Elephant Terror

छत्तीसगढ़ में स्टेट कैपिटल रीजन का काम शुरू (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : देश की राजधानी दिल्ली के समीप एनसीआर (नेशनल कैपिटल रीजन) के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार भी स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) बनाने जा रही है. इस प्रोजेक्ट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा अपडेट दिया है. ओपी चौधरी ने बताया है कि एससीआर की प्लानिंग पूरी हो गई है और अब जल्द ही प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा.

नया रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनंदगांव होंंगे शामिल : छत्तीसगढ़ सरकार के एससीआर प्रोजेक्ट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, "यह एक बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है. देश में दिल्ली के आसपास नेशनल कैपिटल रीजन बनाया गया था. ताकि बड़े लेवल पर अर्बन प्लानिंग हो सके. उसी तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन की घोषणा हमने भी की है. इसके लिए काम शुरू हो गया है."

"पहले प्लानिंग का काम होगा, ताकि यहां बड़े स्तर पर लॉन्ग टर्म के लिए काम हो सके. जिसमें नया रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनंदगांव को शामिल करके स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा." - ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

एससीआर में नया रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन में नया रायपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनंदगांव को शामिल करने की योजना बनाई है. दुर्ग-भिलाई और रायपुर आपस में जुड़े हुए शहर हैं. तीनों शहर की आबादी को मिला दिया जाए तो यह आबादी 50 लाख से ऊपर है. अब इन्हें मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की कवायत शुरू कर दी है.

दुर्ग जिले के दौरे पर रहे ओपी चौधरी : बुधवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी दुर्ग जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने दुर्ग के साइंस कॉलेज में आयोजित विभाजन विभीषण स्मृति दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने आजादी के आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं सहित तमाम लोगों को "हर घर तिरंगा" अभियान से जुड़ने की अपील की.

बलरामपुर में पकड़े गए पुष्पा स्टाइल वाले तस्कर, वन विभाग को चकमा देना पड़ गया भारी - Balrampur News
सूर्य देव राशि परिवर्तन से खोलने जा रहे हैं आपकी किस्मत का ताला, चेक करिए अपना राशिफल ! - Surya Rashi Parivartan
दंतैल हाथी ने छाता जंगल को बनाया आशियाना, ग्रामीणों और वन विभाग की उड़ी नींद - Elephant Terror
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.