रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने सुकमा कांग्रेस भवन अटैच किया है. इसके साथ ही जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की संपत्ति भी अटैच की है.
सुकमा में कांग्रेस भवन अटैच: कांग्रेस कार्यालय कुर्क करने पर कांग्रेस ने इसका विरोध जताया है. छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सेंट्रल एजेंसियों पर भाजपा के इशारे में काम करने का आरोप लगाया. दीपक बैज ने कहा-" ये घोर आपत्तिजनक है. मेल के माध्यम से सूचना मिली कि सुकमा कांग्रेस कार्यालय को अटैच किया गया है. साथ ही पूर्व मंत्री और विधायक कवासी लखमा की संपत्ति को अटैच किया गया है. कांग्रेस कार्यालय की जितनी भी जानकारी मांगी थी वो हमने रिटर्न उपलब्ध करा दिया था. कार्यकर्ताओं की मेहनत से कांग्रेस भवन बना है."
कांग्रेस ने कहा- गलत कार्रवाई की गई: बैज ने आगे कहा-" इस तरह से राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई करना ठीक नहीं है. पूर्व मंत्री की संपत्ति और उनके बेटे की संपत्ति को अटैच किया गया है ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है. कांग्रेस इसका विरोध करती है. सीनियर नेताओं से चर्चा के बाद इस पर पार्टी आगे फैसला करेगी."
"साक्ष्यों के आधार पर ईडी की कार्रवाई": इधर कांग्रेस के विरोध पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसे साक्ष्यों के आधार पर ईडी की कार्रवाई बताया. साव ने कहा-" ईडी की कार्रवाई निष्पक्षता पर चल रही है.साक्ष्य के आधार पर ईडी कार्रवाई कर रही है. ईडी ने साक्ष्य पेश करने औऱ डॉक्यूमेंट करने का पूरा मौका दिया. साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचार से संबंधित जो भी प्रॉपर्टी होगी ईडी कार्रवाई जरूर करेगी. "

कुशाभाउ ठाकरे बीजेपी कार्यालय को सील करने की चुनौती: वहीं दुर्ग कांग्रेस के संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदु का कहना है कि मोदी सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को सुकमा में कांग्रेस के जिला कार्यालय को अटैक किया गया है. यह भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक षड्यंत्र का एक हिस्सा है. देश का यह पहला पार्टी कार्यालय है. जिसे ईडी ने अटैक किया है. मलकीत सिंह ने ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो राजधानी रायपुर में स्थित कुशाभाउ ठाकरे बीजेपी कार्यालय को सील करके ईडी दिखाए. अरबों रुपए की लागत से बनाए गए इस पार्टी कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है."
बताया जा रहा है कि लखमा फैमिली की साढ़े 5 करोड़ की संपत्ति और सुकमा कांग्रेस दफ्तर की 68 लाख की संपत्ति को ईडी ने अटैच किया है. शराब घोटाले में कुल 6 करोड़ 15 लाख 75000 की संपत्ति को अटैच किया गया.