रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. अज्ञात व्यक्तियों ने मां और बेटी की हत्या कर दी. घटना सोमवार रात को पुसौर गांव में हुई.
मां बेटी की निर्मम हत्या: पुसौर एसएचओ रामकिंकर यादव ने घटना के बारे में मंगलवार को बताया. उन्होंने कहा-45 वर्षीय महिला और उसकी 24 वर्षीय बेटी की सिर कुचलकर हत्या की गई है. दोनों मां बेटी निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे, इसी दौरान उनपर हमला किया गया.
छोटी बेटी ने रायगढ़ पुलिस को दी सूचना: एसएचओ रामकिंकर यादव ने बताया कि मृतक महिला की छोटी बेटी ने निर्माणाधीन मकान के अंदर खून के धब्बे देखे और शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शवों को कंबल और पत्थरों से ढककर निर्माणाधीन मकान के बगल में फेंक दिया गया था.
घटनास्थल से पुलिस को मिला क्रिकेट बैट: पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से क्रिकेट बैट मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया मां बेटी की हत्या किए जाने की आशंका है. आरोपी अज्ञात है. डबल मर्डर की इस वारदात में मामला दर्ज कर लिया है. हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
बालोद में दो बच्चों की मां की हत्या: बता दें सोमवार को बालोद जिले के निपानी गांव एक 28 साल की महिला का शव मिला था. बताया गया कि महिला की हत्या से दो दिन पहले गांव में महिला का किसी के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद इस मामले में पंचायत भी बैठी थी. महिला को दो बच्चे हैं. बालोद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
SOURCE- PTI