ETV Bharat / state

भिलाई थाने की वर्किंग देखने अचानक पहुंचे छत्तीसगढ़ डीजीपी, कहा- सिपाही की कार्यप्रणाली अच्छी होगी तो पूरा जिला अच्छा होगा - DGP ARUN DEV GAUTAM IN BHILAI

छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ने भिलाई नगर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया.

DGP ARUN DEV GAUTAM IN BHILAI
छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 10, 2025 at 7:30 AM IST

2 Min Read

भिलाई: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने कहा कि थाने में अधिकारी कर्मचारी किस तरह काम करते हैं, उनमें क्या गैप है. उसको समझने के साथ ही बाकी थानों को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. पुलिस की इन्वेस्गेशन, सिपाही का बीट का काम इफेक्टिव बनाया जाएगा. डीजीपी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

डीजीपी अरुण देव गौतम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनका यह दौरा अचानक था. इसका उद्देश्य थाना स्तर पर हो रही कार्यप्रणाली को समझना और बुनियादी पुलिसिंग को और बेहतर बनाना है. उन्होंने थाना प्रभारी और स्टाफ को निर्देशित किया कि वे आमजन से बेहतर संवाद स्थापित करें और अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. डीजीपी ने कहा कि पुलिस की लगातार कार्रवाई का मकसद यही है कि समाज में अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग केस में पीड़ित परिवार को जल्द मिलेगा न्याय: डीजीपी ने हाल ही में सामने आए 6 साल की बच्ची के साथ हुए अनाचार और हत्या के जघन्य मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने पुलिस इस मामले में पूरी निष्ठा और तत्परता से काम कर रही है ताकि पीड़िता के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. डीजीपी ने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द निपटाया जाएगा ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके.

DGP Arun Dev Gautam at Bhilai police station
भिलाई थाने में डीजीपी अरुण देव गौतम (ETV Bharat Chhattisgarh)

"डिमांड के लेवल पर आप काम करेिए सप्लाई पर हम काम करेंगे:" नशाखोरी पर चिंता जताते हुए डीजीपी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. विशेष रूप से युवाओं और बच्चों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जो भविष्य के लिए गंभीर संकेत है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग लगातार नशे के कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इस लड़ाई में आम जनता की भी भागीदारी जरूरी है. उन्होंने समाज से अपील की कि नशा मुक्ति के अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और बच्चों को इस बुराई से दूर रखने में सहयोग करें.

DGP Arun Dev Gautam at Bhilai police station
भिलाई नगर थाने का आकस्मिक निरीक्षण (ETV Bharat Chhattisgarh)
एमसीबी में सरकारी जमीन घोटाला, जनकपुर पुलिस ने कोरबा तहसीलदार सत्यजीत को उठाया !
महिला को बाइक से घसीटने वाले बाइक सवार निकले नाबालिग
जशपुर पुलिस का म्यूल अकाउंट पर बिग एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की हो रही तलाश

भिलाई: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने कहा कि थाने में अधिकारी कर्मचारी किस तरह काम करते हैं, उनमें क्या गैप है. उसको समझने के साथ ही बाकी थानों को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. पुलिस की इन्वेस्गेशन, सिपाही का बीट का काम इफेक्टिव बनाया जाएगा. डीजीपी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

डीजीपी अरुण देव गौतम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनका यह दौरा अचानक था. इसका उद्देश्य थाना स्तर पर हो रही कार्यप्रणाली को समझना और बुनियादी पुलिसिंग को और बेहतर बनाना है. उन्होंने थाना प्रभारी और स्टाफ को निर्देशित किया कि वे आमजन से बेहतर संवाद स्थापित करें और अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. डीजीपी ने कहा कि पुलिस की लगातार कार्रवाई का मकसद यही है कि समाज में अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग केस में पीड़ित परिवार को जल्द मिलेगा न्याय: डीजीपी ने हाल ही में सामने आए 6 साल की बच्ची के साथ हुए अनाचार और हत्या के जघन्य मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने पुलिस इस मामले में पूरी निष्ठा और तत्परता से काम कर रही है ताकि पीड़िता के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. डीजीपी ने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द निपटाया जाएगा ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके.

DGP Arun Dev Gautam at Bhilai police station
भिलाई थाने में डीजीपी अरुण देव गौतम (ETV Bharat Chhattisgarh)

"डिमांड के लेवल पर आप काम करेिए सप्लाई पर हम काम करेंगे:" नशाखोरी पर चिंता जताते हुए डीजीपी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. विशेष रूप से युवाओं और बच्चों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जो भविष्य के लिए गंभीर संकेत है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग लगातार नशे के कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इस लड़ाई में आम जनता की भी भागीदारी जरूरी है. उन्होंने समाज से अपील की कि नशा मुक्ति के अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और बच्चों को इस बुराई से दूर रखने में सहयोग करें.

DGP Arun Dev Gautam at Bhilai police station
भिलाई नगर थाने का आकस्मिक निरीक्षण (ETV Bharat Chhattisgarh)
एमसीबी में सरकारी जमीन घोटाला, जनकपुर पुलिस ने कोरबा तहसीलदार सत्यजीत को उठाया !
महिला को बाइक से घसीटने वाले बाइक सवार निकले नाबालिग
जशपुर पुलिस का म्यूल अकाउंट पर बिग एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की हो रही तलाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.