ETV Bharat / state

अहमदाबाद कांग्रेस महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता - AHMEDABAD CONGRESS CONVENTION

गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन हो रहा है.

Ahmedabad Congress Convention
अहमदाबाद कांग्रेस महाधिवेशन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 7:45 PM IST

2 Min Read

रायपुर: कांग्रेस का महाधिवेशन अहमदाबाद में होने जाने जा रहा है. यह महाधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को है. जिसमें देश भर से कांग्रेस के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ से भी इस महाधिवेशन में भाग लेने के लिए नेता रवाना हुए. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 55 नेताओं के नाम शामिल है. इनमें से कई नेता अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं तो कुछ वहां जाने की तैयारी में है.

अहमदाबाद कांग्रेस महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ के नेता: छत्तीसगढ़ के जो नेता अहमदाबाद में होने वाले अधिवेशन के लिए रवाना हुए हैं उनमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद फूलो देवी नेताम, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री शिव डहरिया सहित अन्य नेता शामिल रहे.

Ahmedabad Congress convention
अहमदाबाद कांग्रेस महाधिवेशन में सीजी कांग्रेस के नेता (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस अधिवेशन में ये रहेगा खास: कांग्रेस के लिए यह महाधिवेशन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कांग्रेस नेताओं की माने तो जहां एक और इसमें देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी वही दूसरी ओर पार्टी और संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, उस पर भी मंथन होगा. साथ ही आगामी दिनों में जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई जा सकती है.

Ahmedabad Congress convention
टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत (ETV Bharat Chhattisgarh)

इसके अलावा वक्फ बोर्ड बिल पर भी इस अधिवेशन में चर्चा हो सकती है. महाधिवेशन में राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ नियमों की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा संभव है. इस राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री ने जूते पहनकर खींचा भगवान राम का रथ, पूर्व विधायक गुलाब कमरो का आरोप
चुनाव जीतने के बाद भी बेकार बैठे हैं सरपंच, सचिवों की हड़ताल से विकास ठप, जानिए क्या है वजह!
जशपुर में करोड़ों का मॉर्डन हॉस्पिटल, सीएम साय ने किया भूमिपूजन

रायपुर: कांग्रेस का महाधिवेशन अहमदाबाद में होने जाने जा रहा है. यह महाधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को है. जिसमें देश भर से कांग्रेस के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ से भी इस महाधिवेशन में भाग लेने के लिए नेता रवाना हुए. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 55 नेताओं के नाम शामिल है. इनमें से कई नेता अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं तो कुछ वहां जाने की तैयारी में है.

अहमदाबाद कांग्रेस महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ के नेता: छत्तीसगढ़ के जो नेता अहमदाबाद में होने वाले अधिवेशन के लिए रवाना हुए हैं उनमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद फूलो देवी नेताम, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री शिव डहरिया सहित अन्य नेता शामिल रहे.

Ahmedabad Congress convention
अहमदाबाद कांग्रेस महाधिवेशन में सीजी कांग्रेस के नेता (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस अधिवेशन में ये रहेगा खास: कांग्रेस के लिए यह महाधिवेशन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कांग्रेस नेताओं की माने तो जहां एक और इसमें देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी वही दूसरी ओर पार्टी और संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, उस पर भी मंथन होगा. साथ ही आगामी दिनों में जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई जा सकती है.

Ahmedabad Congress convention
टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत (ETV Bharat Chhattisgarh)

इसके अलावा वक्फ बोर्ड बिल पर भी इस अधिवेशन में चर्चा हो सकती है. महाधिवेशन में राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ नियमों की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा संभव है. इस राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री ने जूते पहनकर खींचा भगवान राम का रथ, पूर्व विधायक गुलाब कमरो का आरोप
चुनाव जीतने के बाद भी बेकार बैठे हैं सरपंच, सचिवों की हड़ताल से विकास ठप, जानिए क्या है वजह!
जशपुर में करोड़ों का मॉर्डन हॉस्पिटल, सीएम साय ने किया भूमिपूजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.