रायपुर: छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के कोयला घोटाला में गुरुवार को समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी सहित 13 आरोपियों की स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई. कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया और रानू साहू की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. इस दिन चालान भी पेश होना था, लेकिन नहीं हुआ जो आज पेश किया जाएगा.
कोल स्कैम में आरोपियों की पेशी: इससे पहले 12 जुलाई को समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी सहित 13 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था. कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली रही अफसर सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से सेंट्रल जेल रायपुर में बंद है. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के प्रतिवेदन पर एसीबी और EOW की ओर से फिर से एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद ईओडब्ल्यू ने सौम्या चौरसिया को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी.
EOW ने स्पेशल कोर्ट में आवेदन पेश किया जिसमें यह कहा गया कि सौम्या चौरसिया को सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार मनीष उपाध्याय और जय नामक व्यक्ति के जरिए 36 करोड़ रुपए पहुंचाए गए थे. यह पैसा अवैध रूप से लेवी के जरिए आया था. वही निलंबित आईएएस रानू साहू ने कोयला घोटाला मामले में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और उनके साथियों के द्वारा ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली करने में मदद की थी. मदद के बदले में मिलने वाले पैसे से निलंबित आईएएस रानू साहू ने अपने भाई पीयूष साहू और अन्य रिश्तेदारों के नाम से कई चल और अचल संपत्तियां खरीदी है.