नुआपाड़ा (ओडिशा): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पत्नी कौशल्या साय के साथ ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के दौरे पर रहे. सीएम साय कोमना कृष्णा पब्लिक स्कूल मैदान के अस्थायी हेलीपैड पर विशेष हेलीकॉप्टर से उतरे. जहां नुआपाड़ा कलेक्टर मधुसूदन दास, एसपी जीआर राघवेंद्र रेड्डी, कालाहांडी के पूर्व सांसद बसंत पंडा, मां तारणी वैष्णो देवी मंदिर गुरुजी ने मुख्यमंत्री साय और कौशल्या साय का स्वागत किया.
मां तारणी वैष्णोदेवी मंदिर में सीएम ने की पूजा अर्चना: नुआपाड़ा जिले पहुंचने के बाद सीएम साय ने पत्नी कौशल्या साय के साथ कोमना मां तारणी वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन कर किया. यहां चैत्र नवरात्रि पर माता के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. सीएम के साथ रायपुर विधायक पुरंधर मिश्रा भी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ ओडिशा का पुराना नाता: कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने ओडिशा के पत्रकारों से बात की. विष्णुदेव साय ने कहा कि वे नवरात्र के दौरान पूज्य मां वैष्णोदेवी के दर्शन कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा का बहुत पुराना नाता है. छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लोग रहते हैं और छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में भी ओडिशा के लोग रहते हैं. दोनों राज्यों के लोगों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं.