छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इसका भूमि पूजन करेंगे. 200 करोड़ की लागत से बनने वाला ये अस्पताल अगले 3 साल में तैयार हो जाएगा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी करके लोगों को 22 तारीख को बागेश्वर धाम आने की अपील की है. दरअसल, बागेश्वर धाम में 19 फरवरी से कलश यात्रा के साथ बुन्देलखण्ड का महामहोत्सव शुरू हो रहा है, जो 7 दिन चलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे भूमि पूजन
बागेश्वर धाम में कलश यात्रा के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं. जहां 23 फरवरी को पीएम मोदी कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे. वहीं, 26 फरवरी में धाम में होने जा रहे 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी और वे वर-वधू को आशिर्वाद भीं देंगी. धाम में बनने वाले हॉस्पिटल का नाम बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा. यहां जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे. गरीब मरीजों का इलाज निशुल्क किया जाएगा. फंड की व्यवस्था कथा से मिलने वाली राशि और दानदाताओं द्वारा की जाएगी.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 7 दिनों तक चलने वाली कलश यात्रा के कार्यक्रमों की जानकारी दी. जिसका विवरण निम्नवत है.
- 19 फरवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें 3 से 5 हजार सदस्य गांव-गांव पीले चावल बांटकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे.
- 20 फरवरी को भारत व संपूर्ण विश्व के शिष्य मंडल धाम पहुंचेंगे और इसी दिन अन्नपूर्णा यज्ञ की शुरुआत होगी.
- 21 और 22 फरवरी को धाम में गुरु दीक्षा महोत्सव का होगा. जिसमें दीक्षा का कार्यक्रम होगा, जबकि शाम को रामलीला का मंचन होगा.
- इसके अलावा 22 फरवरी को दीदी मां ऋतंभरा धाम में आशीर्वचन देने पहुंचेंगी. जहां 25 फरवरी तक उनका प्रवचन चलेगा.
- 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे. इस हॉस्पिटल की क्षमता 100 बेड की होगी.
- 24 फरवरी को संत अवधेशानंद गिरि महाराज का प्रवचन होगा. इसी दिन रेसलर द ग्रेट खली अपने शिष्यों के साथ बागेश्वर धाम आएंगे और कुश्ती का प्रदर्शन होगा.
- 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बागेश्वर धाम आएंगी. वे धाम में आयोजित सामूहिक विवाह में 251 जोड़ों को आशीर्वाद देंगी.
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह देंगे कन्याओं को आशीर्वाद
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि "हॉस्पिटल के भूमि पूजन और कन्या विवाह आयोजन के दौरान 18 पुराण, चार वेद, 6 शास्त्र का वाचन किया जाएगा."