ETV Bharat / state

इंसाफ पाने का तरीका! 40 डिग्री तपती सड़क पर लुढ़कते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची महिला - CHHATARPUR JANSUNWAI CASE

छतरपुर में एक महिला लुढ़कते हुए पहुंची जनसुनवाई में. दबंगों पर लगाए जमीन पर कब्जे के आरोप.

chhatarpur jansunwai CASE
लुढ़कते हुए जनसुनवाई में पहुंची महिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 2:52 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 8:51 PM IST

3 Min Read

छतरपुर: ग्रामीण इलाकों में आज भी दबंगों का दबदबा देखने को मिलता है. तभी तो एक महिला पिछले कई सालों से अपनी जमीन का कब्जा नहीं हटवा पा रही है. कई बार शिकायतों के बाद भी जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो महिला जनसुनवाई में अपनी फरियाद लुढ़कते हुए लेकर पहुंची. लगभग 40 डिग्री टेंपरेचर में महिला को सड़क पर लुढ़कता देखकर अधिकारी तो ठीक आम जनता भी हैरान रह गई.

लुढ़कती हुई जनसुनवाई में पहुंची महिला
दरसल, छतरपुर में हर मंगलवार के दिन कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा जनसुनवाई की जाती है. जिसमें लोग अपनी अपनी परेशानियों को लेकर पहुंचते हैं. छतरपुर जिले से करीब 100 किलोमीटर दूर से आई एक महिला अगल ही अंदाज में अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. गांव के दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने से परेशान महिला लुढ़कते हुए जनसुनवाई में पहुंची, भीषण गर्मी भी महिला के तेवर को नहीं रोक पाई और महिला सीधे लुढ़कते हुए जिला पंचायत के दरवाजे पर पहुंची.

36 सालों से न्याय के लिए भटक रही महिला (ETV Bharat)

महिला बोली-हर बार मिलता है केवल आश्वासन
महिला नीरज गुप्ता का आरोप है कि, ''हमारी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है, जिसके लिए मैंने कई बार जनसुनवाई, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय में आवेदन दिया. लेकिन आज तक मेरी सुनवाई नहीं हुई है, बस आश्वासन मिलता है, न्याय नहीं मिलता. इस वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ा. पीड़ित महिला ने बताया, ''मोजा ग्राम पहरा तहसील गौरिहार जिला छतरपुर स्थित भूमि आराजी खसरा नं. 3928, 3929, 3030 मेरी जमीन है. जो मेरे पिता स्व. मैयादीन गुप्ता (निवासी ग्राम रावपुर पोस्ट पहरा तहसील गौरिहार जिला छतरपुर) के स्वामित्व की थी, जो बटवारे पर मुझे प्राप्त हुई थी.''

महिला का कहना है कि, ''उस जमीन पर 36 साल से दबंगों ने कब्जा कर रखा है. जमीन के सीमांकन के संबंध में उसने कई बार तहसीलदार, एसडीएम के यहां आवेदन प्रस्तुत किये, किन्तु आज दिनांक तक हल्का पटवारी एवं तहसीलदार सीमांकन करने नहीं पहुंचे. जिसको लेकर उसने मंगलवार को जनसुनवाई में यह कदम उठाया.'' फिलहाल कलेक्टर के निर्देश पर मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

इनका कहना है
इस मामले पर छतरपुर SDM अखिल राठौर ने बताया कि, ''जनसुनवाई में महिला का आवेदन प्राप्त हुआ है. सम्बंधित SDM को भेजा है उचित कार्यवाही की जाएगी.''

छतरपुर: ग्रामीण इलाकों में आज भी दबंगों का दबदबा देखने को मिलता है. तभी तो एक महिला पिछले कई सालों से अपनी जमीन का कब्जा नहीं हटवा पा रही है. कई बार शिकायतों के बाद भी जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो महिला जनसुनवाई में अपनी फरियाद लुढ़कते हुए लेकर पहुंची. लगभग 40 डिग्री टेंपरेचर में महिला को सड़क पर लुढ़कता देखकर अधिकारी तो ठीक आम जनता भी हैरान रह गई.

लुढ़कती हुई जनसुनवाई में पहुंची महिला
दरसल, छतरपुर में हर मंगलवार के दिन कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा जनसुनवाई की जाती है. जिसमें लोग अपनी अपनी परेशानियों को लेकर पहुंचते हैं. छतरपुर जिले से करीब 100 किलोमीटर दूर से आई एक महिला अगल ही अंदाज में अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. गांव के दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने से परेशान महिला लुढ़कते हुए जनसुनवाई में पहुंची, भीषण गर्मी भी महिला के तेवर को नहीं रोक पाई और महिला सीधे लुढ़कते हुए जिला पंचायत के दरवाजे पर पहुंची.

36 सालों से न्याय के लिए भटक रही महिला (ETV Bharat)

महिला बोली-हर बार मिलता है केवल आश्वासन
महिला नीरज गुप्ता का आरोप है कि, ''हमारी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है, जिसके लिए मैंने कई बार जनसुनवाई, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय में आवेदन दिया. लेकिन आज तक मेरी सुनवाई नहीं हुई है, बस आश्वासन मिलता है, न्याय नहीं मिलता. इस वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ा. पीड़ित महिला ने बताया, ''मोजा ग्राम पहरा तहसील गौरिहार जिला छतरपुर स्थित भूमि आराजी खसरा नं. 3928, 3929, 3030 मेरी जमीन है. जो मेरे पिता स्व. मैयादीन गुप्ता (निवासी ग्राम रावपुर पोस्ट पहरा तहसील गौरिहार जिला छतरपुर) के स्वामित्व की थी, जो बटवारे पर मुझे प्राप्त हुई थी.''

महिला का कहना है कि, ''उस जमीन पर 36 साल से दबंगों ने कब्जा कर रखा है. जमीन के सीमांकन के संबंध में उसने कई बार तहसीलदार, एसडीएम के यहां आवेदन प्रस्तुत किये, किन्तु आज दिनांक तक हल्का पटवारी एवं तहसीलदार सीमांकन करने नहीं पहुंचे. जिसको लेकर उसने मंगलवार को जनसुनवाई में यह कदम उठाया.'' फिलहाल कलेक्टर के निर्देश पर मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

इनका कहना है
इस मामले पर छतरपुर SDM अखिल राठौर ने बताया कि, ''जनसुनवाई में महिला का आवेदन प्राप्त हुआ है. सम्बंधित SDM को भेजा है उचित कार्यवाही की जाएगी.''

Last Updated : April 16, 2025 at 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.