छतरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. कमलनाथ का कहना है "सबको श़क है EVM एक बहुत बड़ा धोखा है. अमेरिका, यूरोप और जापान में EVM का प्रयोग नहीं होता, क्योंकि वे जानते हैं कि इसे फिक्स किया जा सकता है." कमलनाथ ने ये बात अहमदाबाद में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही. कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है.
कमलनाथ को सपने में ईवीएम दिखती है
वीडी शर्मा ने कहा "राहुल गांधी व कमलनाथ को सपने में भी EVM दिखती है. कांग्रेस नेताओं को ईवीएम फोबिया हो गया है. विधानसभा-लोकसभा में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस हताश है. इसलिए EVM पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. जब कोई बहाना नहीं मिल रहा तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. दरअसल, कमलनाथ को छिंदवाड़ा में जनता ने ठुकरा दिया है. अपनी झेंप मिटाने के लिए कमलनाथ इस प्रकार के बयान दे रहे हैं."


- बड़े स्तर पर भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस, वीडी शर्मा ने बताया पूरा प्लान
- होने वाला है मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान, क्या है फार्मूला और कौन कौन हैं दावेदार
चुनाव ईवीएम नहीं, बल्कि जनता जिताती है
वीडी शर्मा ने कहा "EVM चुनाव नहीं जिताती बल्कि चुनाव जनता जिताती है. जनता अगर कांग्रेस को वोट नहीं दे रही तो उसे सोचना चाहिए." छतरपुर में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे VD शर्मा सबसे पहले BJP कार्यालय पहुंचे. इस दौरान छतरपुर विधायक ललिता यादव, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, जिला अध्यक्ष चंदभान सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयराम चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी अरविंद बुन्देला, अरविंद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे. इसके बाद चंदला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में वीडी शर्मा शामिल हुए.