ETV Bharat / state

केन-बेतवा लिंक परियोजना से किसान नाखुश, 30 किलोमीटर निकाली पदयात्रा - CHHATARPUR TRIBAL FARMERS PROTEST

मध्य प्रदेश के छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर किसानों ने 30 किलोमीटर तक निकाली पदयात्रा. उचित मुआवजा देने की उठाई मांग.

protest against Betwa Link Project
किसानों ने 30 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 8:44 PM IST

2 Min Read

छतरपुर: जिले में केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर मंगलवार को आदिवासी किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने 30 किलोमीटर पैदल चलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जमीन के उचित मुआवजे की मांग की. किसानों का आरोप है कि उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है.

उचित मांग को लेकर पदयात्रा

दरअसल, केन-बेतवा लिंक परियोजना के जरिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाना है. इस परियोजना के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. हालांकि किसानों का आरोप है कि जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इससे नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को जिले के सटई गांव से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली.

किसानों ने निकाली पदयात्रा (ETV Bharat)

इन नेताओं की अगुवाई में हुआ विरोध प्रदर्शन

इस पद यात्रा में महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग सभी शामिल थे, विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर अधिकारी अलर्ट हो गए. कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इसकी अगुवाई आम आदमी पार्टी नेता अमित भटनागर और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव कर रहे थे.

'कम मुआवजा से किसान संतुष्ट नहीं'

समाजवादी पार्टी नेता और मध्य प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा, "केन-बेतवा लिंक परियोजना में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए. इसके लिए समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. साथ ही किसान संगठन किसानों के साथ है. सरकार द्वारा मकान का मुआवजा 25 से 26 हजार दिया जा रहा है. सरकार द्वारा जो मुआवजा तय किया गया है उससे किसान संतुष्ट नहीं हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि किसानों की मांग के अनुसार मुआवजा दिया जाए."

वहीं, छतरपुर SDM अखिल राठौर ने कहा, "विरोध कर रहे किसान द्वारा एक आवेदन दिया गया है, इसमें केन-वेतवा लिंक परियोजना के तहत उचित मुआवजा नहीं मिलने की बात कही गई है. इस को बिजावर SDM के पास भेजा जाएगा. इसके बाद उचित और न्याय संगत कार्यवाही किया जाएगी."

छतरपुर: जिले में केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर मंगलवार को आदिवासी किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने 30 किलोमीटर पैदल चलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जमीन के उचित मुआवजे की मांग की. किसानों का आरोप है कि उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है.

उचित मांग को लेकर पदयात्रा

दरअसल, केन-बेतवा लिंक परियोजना के जरिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाना है. इस परियोजना के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. हालांकि किसानों का आरोप है कि जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इससे नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को जिले के सटई गांव से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली.

किसानों ने निकाली पदयात्रा (ETV Bharat)

इन नेताओं की अगुवाई में हुआ विरोध प्रदर्शन

इस पद यात्रा में महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग सभी शामिल थे, विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर अधिकारी अलर्ट हो गए. कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इसकी अगुवाई आम आदमी पार्टी नेता अमित भटनागर और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव कर रहे थे.

'कम मुआवजा से किसान संतुष्ट नहीं'

समाजवादी पार्टी नेता और मध्य प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा, "केन-बेतवा लिंक परियोजना में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए. इसके लिए समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. साथ ही किसान संगठन किसानों के साथ है. सरकार द्वारा मकान का मुआवजा 25 से 26 हजार दिया जा रहा है. सरकार द्वारा जो मुआवजा तय किया गया है उससे किसान संतुष्ट नहीं हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि किसानों की मांग के अनुसार मुआवजा दिया जाए."

वहीं, छतरपुर SDM अखिल राठौर ने कहा, "विरोध कर रहे किसान द्वारा एक आवेदन दिया गया है, इसमें केन-वेतवा लिंक परियोजना के तहत उचित मुआवजा नहीं मिलने की बात कही गई है. इस को बिजावर SDM के पास भेजा जाएगा. इसके बाद उचित और न्याय संगत कार्यवाही किया जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.