ETV Bharat / state

खजुराहो एयरपोर्ट पर प्लेन की क्रैश लैंडिंग, रनवे पर एयरक्राफ्ट का टकराता लाइव वीडियो - KHAJURAHO AIRPORT CRASH LANDING

मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट के अंदर एयरक्राफ्ट की ग्रास एरिया में इमरजेंसी लैंडिंग. प्लेन का देखें फोटो और वीडियो.

CHHATARPUR TRAINEE AIRCRAFT CRASH
खजुराहो एयरपोर्ट के पास प्लेन की क्रैश लैंडिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 10, 2025 at 5:45 PM IST

Updated : June 10, 2025 at 6:46 PM IST

2 Min Read

खजुराहो (छतरपुर): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट के पास एक बड़ा हादसा हुआ. ट्रेनी एयरक्राफ्ट हवाई अड्डे पर ही जाकर गिर गया. इस क्रैश लैंडिंग में ट्रेनर एयरक्राफ्ट के कई हिस्से टूट गए. हादसे में पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. यह विमान ट्रेनिंग के लिए उड़ा था और इस दौरान किसी तकनीकी खराबी की वजह से एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश

क्रैश लैंडिग के दौरान दोनों पायलट सेफ बताए जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में जल्द जांच शुरु होगी. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेनिंग प्लेन का हवा में ही संतुलन बिगड़ा और हिचकोले खाने लगा. तत्काल पायलट ने ATC से प्लेन के लैंडिंग की अनुमति मांगी. इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया और जैसे ही प्लेन ने टच डाउन किया जोर से फिसलकर पास के घास वाले इलाके में चला गया.

खजुराहो एयरपोर्ट पर प्लेन की क्रैश लैंडिंग (ETV Bharat)

हालांकि जो जानकारी अब तक सामने आ रही है, उसमें प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी की बात सामने आई है. पूरी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि असल तकनीकी खराबी क्या थी. किन हालात में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई. प्लेन में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

KHAJURAHO AIRCRAFT ACCIDENT
एयरक्राफ्ट की खजुराहो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (ETV Bharat)

एयरक्राफ्ट के पीछे के व्हील में आई समस्या

वहीं जब खजुराहो एयरपोर्ट के एयर एथोटी संतोष सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया "खजुराहो में फ्लाइंग क्लब के द्वारा बच्चों को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. लेंडिंग करते समय प्लेन रजिस्ट्रेशन नंबर बै VT-VPI के पीछे का व्हील में दिक्कत हो गई. जिस कारण वह नहीं खुला.

अच्छी बात यह है कि कोई जान माल की दिक्कत नहीं हुई. सब कुछ सेफ है, इंक्वायरी के बाद पता चलेगा किसकी गलती थी, एयरपोर्ट के अंदर ही लेंडिंग हुई है. हमारे पास सारी सुविधाएं हैं, लेकिन एयरक्राफ्ट को क्षति पहुंची है."

खजुराहो (छतरपुर): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट के पास एक बड़ा हादसा हुआ. ट्रेनी एयरक्राफ्ट हवाई अड्डे पर ही जाकर गिर गया. इस क्रैश लैंडिंग में ट्रेनर एयरक्राफ्ट के कई हिस्से टूट गए. हादसे में पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. यह विमान ट्रेनिंग के लिए उड़ा था और इस दौरान किसी तकनीकी खराबी की वजह से एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश

क्रैश लैंडिग के दौरान दोनों पायलट सेफ बताए जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में जल्द जांच शुरु होगी. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेनिंग प्लेन का हवा में ही संतुलन बिगड़ा और हिचकोले खाने लगा. तत्काल पायलट ने ATC से प्लेन के लैंडिंग की अनुमति मांगी. इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया और जैसे ही प्लेन ने टच डाउन किया जोर से फिसलकर पास के घास वाले इलाके में चला गया.

खजुराहो एयरपोर्ट पर प्लेन की क्रैश लैंडिंग (ETV Bharat)

हालांकि जो जानकारी अब तक सामने आ रही है, उसमें प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी की बात सामने आई है. पूरी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि असल तकनीकी खराबी क्या थी. किन हालात में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई. प्लेन में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

KHAJURAHO AIRCRAFT ACCIDENT
एयरक्राफ्ट की खजुराहो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (ETV Bharat)

एयरक्राफ्ट के पीछे के व्हील में आई समस्या

वहीं जब खजुराहो एयरपोर्ट के एयर एथोटी संतोष सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया "खजुराहो में फ्लाइंग क्लब के द्वारा बच्चों को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. लेंडिंग करते समय प्लेन रजिस्ट्रेशन नंबर बै VT-VPI के पीछे का व्हील में दिक्कत हो गई. जिस कारण वह नहीं खुला.

अच्छी बात यह है कि कोई जान माल की दिक्कत नहीं हुई. सब कुछ सेफ है, इंक्वायरी के बाद पता चलेगा किसकी गलती थी, एयरपोर्ट के अंदर ही लेंडिंग हुई है. हमारे पास सारी सुविधाएं हैं, लेकिन एयरक्राफ्ट को क्षति पहुंची है."

Last Updated : June 10, 2025 at 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.