ETV Bharat / state

छतरपुर में कुत्ता लेने 60 फीट गहरे पाताल में छलांग, 1000 में खटिए से बची जान - CHHATARPUR DOG RESCUE FROM WELL

छतरपुर में 60 फीट गहरे कुएं में गिरा डॉग. देखें कैसे एक शख्स ने जान हथेली पर रख किया बेजुबान का रेस्‍क्‍यू और जीता इनाम.

Chhatarpur Dog Rescue from well
60 फीट गहरे कुएं में गिरे डॉग का रेस्क्यू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2025 at 5:24 PM IST

Updated : May 31, 2025 at 6:47 PM IST

2 Min Read

छतरपुर: थक हार कर और भूख-प्यास से तड़पते डॉग को एक शख्स ने अपनी जान हथेली पर रख कुएं से निकाल लाया. दरअसल, महाराजपुर थाना क्षेत्र के मझगवां में एक कुत्ता कुएं में गिर गया. 5 दिन तक वह पानी में तैरता रहा और भौंकता रहा. लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. जिसके बाद वह थक हार कर पत्थर पर बैठ गया. 5 दिन बाद एक व्यक्ति ने कुएं में देखा तो हैरान रह गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे तो छतरपुर की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया.

60 फीट गहरे कुएं से डॉग का किया रेस्क्यू

छतरपुर से मझगवां पहुंची रेस्क्यू टीम ने कुएं में गिरे डॉग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. इसके लिए 60 फिट गहरे कुएं में रस्सी से बांध कर एक खाट डाली गई. इसके साथ ही रेस्क्यू टीम का एक सदस्य कमल कुमार पाल रस्सी के सहारे कुएं में उतरा और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉग को सुरक्षित बाहर निकाल लाया.

गहरे कुएं से कुत्ते के रेस्क्यू पर शख्स को मिला 1 हजार का इनाम (ETV Bharat)

कमल पाल ने बताया कि "ओम श्री गौ कृपा नंदी धाम समिति की अध्यक्ष शुभा दीदी को कुएं में डॉग फंसे होने की सूचना मिली थी. जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और रेस्क्यू टीम को यहां भेजा. हमने 2 घंटे में 5 दिन से फंसे कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल दिया."

1 हजार रुपये की इनाम राशि की गई भेंट

ग्रामीण जगदीश राय ने बताया "पिछले 5 दिनों से कुत्ता कुएं में गिरा था, जो भूखा-प्यासा था. ग्रामीणों ने भी उसे निकालने की काफी मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद छतरपुर से आई टीम ने कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल दिया है." वहीं, कुत्ते को सकुशल बाहर निकलने पर दया फाउंडेशन के सनी जैन द्वारा कमल पाल को 1 हजार रुपए की ईमान राशि भेंट की गई.

छतरपुर: थक हार कर और भूख-प्यास से तड़पते डॉग को एक शख्स ने अपनी जान हथेली पर रख कुएं से निकाल लाया. दरअसल, महाराजपुर थाना क्षेत्र के मझगवां में एक कुत्ता कुएं में गिर गया. 5 दिन तक वह पानी में तैरता रहा और भौंकता रहा. लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. जिसके बाद वह थक हार कर पत्थर पर बैठ गया. 5 दिन बाद एक व्यक्ति ने कुएं में देखा तो हैरान रह गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे तो छतरपुर की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया.

60 फीट गहरे कुएं से डॉग का किया रेस्क्यू

छतरपुर से मझगवां पहुंची रेस्क्यू टीम ने कुएं में गिरे डॉग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. इसके लिए 60 फिट गहरे कुएं में रस्सी से बांध कर एक खाट डाली गई. इसके साथ ही रेस्क्यू टीम का एक सदस्य कमल कुमार पाल रस्सी के सहारे कुएं में उतरा और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉग को सुरक्षित बाहर निकाल लाया.

गहरे कुएं से कुत्ते के रेस्क्यू पर शख्स को मिला 1 हजार का इनाम (ETV Bharat)

कमल पाल ने बताया कि "ओम श्री गौ कृपा नंदी धाम समिति की अध्यक्ष शुभा दीदी को कुएं में डॉग फंसे होने की सूचना मिली थी. जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और रेस्क्यू टीम को यहां भेजा. हमने 2 घंटे में 5 दिन से फंसे कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल दिया."

1 हजार रुपये की इनाम राशि की गई भेंट

ग्रामीण जगदीश राय ने बताया "पिछले 5 दिनों से कुत्ता कुएं में गिरा था, जो भूखा-प्यासा था. ग्रामीणों ने भी उसे निकालने की काफी मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद छतरपुर से आई टीम ने कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल दिया है." वहीं, कुत्ते को सकुशल बाहर निकलने पर दया फाउंडेशन के सनी जैन द्वारा कमल पाल को 1 हजार रुपए की ईमान राशि भेंट की गई.

Last Updated : May 31, 2025 at 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.