छतरपुर: थक हार कर और भूख-प्यास से तड़पते डॉग को एक शख्स ने अपनी जान हथेली पर रख कुएं से निकाल लाया. दरअसल, महाराजपुर थाना क्षेत्र के मझगवां में एक कुत्ता कुएं में गिर गया. 5 दिन तक वह पानी में तैरता रहा और भौंकता रहा. लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. जिसके बाद वह थक हार कर पत्थर पर बैठ गया. 5 दिन बाद एक व्यक्ति ने कुएं में देखा तो हैरान रह गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे तो छतरपुर की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया.
60 फीट गहरे कुएं से डॉग का किया रेस्क्यू
छतरपुर से मझगवां पहुंची रेस्क्यू टीम ने कुएं में गिरे डॉग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. इसके लिए 60 फिट गहरे कुएं में रस्सी से बांध कर एक खाट डाली गई. इसके साथ ही रेस्क्यू टीम का एक सदस्य कमल कुमार पाल रस्सी के सहारे कुएं में उतरा और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉग को सुरक्षित बाहर निकाल लाया.
कमल पाल ने बताया कि "ओम श्री गौ कृपा नंदी धाम समिति की अध्यक्ष शुभा दीदी को कुएं में डॉग फंसे होने की सूचना मिली थी. जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और रेस्क्यू टीम को यहां भेजा. हमने 2 घंटे में 5 दिन से फंसे कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल दिया."
- शादी के कार्ड में नाम छपते ही भौंका शेरू, शेरवानी पहन करेगा धूम धड़ाका
- टाइगर भी थर्राता है इनसे, बांधवगढ़ में आया खौफ का दूसरा नाम 'सोन कुत्ता'
1 हजार रुपये की इनाम राशि की गई भेंट
ग्रामीण जगदीश राय ने बताया "पिछले 5 दिनों से कुत्ता कुएं में गिरा था, जो भूखा-प्यासा था. ग्रामीणों ने भी उसे निकालने की काफी मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद छतरपुर से आई टीम ने कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल दिया है." वहीं, कुत्ते को सकुशल बाहर निकलने पर दया फाउंडेशन के सनी जैन द्वारा कमल पाल को 1 हजार रुपए की ईमान राशि भेंट की गई.