पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज जिले के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्रों में से एक पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में ही किया जाएगा. यहां कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू कर दी गई है, जिससे मरीजों को शिमला (IGMC) या चंडीगढ़ (PGI) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये फैसला जिले के सैकड़ों कैंसर मरीजों और उनके परिवारों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इससे उनकी यात्रा, समय और खर्चे में भारी कमी आएगी.
सिरमौर और उत्तराखंड के मरीजों को मिलेगा लाभ
पांवटा साहिब का सिविल अस्पताल सिरमौर जिले का सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील चिकित्सा केंद्र है. यहां शिलाई, नाहन और रेणुका विधानसभा क्षेत्र की 18 पंचायतों के साथ-साथ उत्तराखंड के सटे इलाकों से भी मरीज रोजाना इलाज के लिए आते हैं. हर दिन इस अस्पताल में 700-800 मरीजों की ओपीडी होती है. ये अस्पताल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं का एक बड़ा केंद्र है. अब इस अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू हो जाने से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी और सिरमौर सहित उत्तराखंड के मरीजों को फायदा मिलेगा.
आज, इस अस्पताल में पहली बार एक महिला कैंसर मरीज की कीमोथेरेपी की गई. महिला के परिजनों ने बताया कि पहले उन्हें बार-बार शिमला स्थित IGMC अस्पताल जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे परिवार के लिए शिमला आना जाना काफी खर्चीला साबित होता, लेकिन अब पांवटा साहिब में ही इलाज शुरू होने से उन्हें बहुत राहत मिली है.
विशेष टीम और मुफ्त दवाइयों से होगा मरीजों को फायदा
अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पीयूष तिवारी ने बताया कि, 'अस्पताल के डे कैंसरर यूनिट में लंग्स कैंसर के मरीज को कीमोथेरेपी दी गई. कैंसर मरीजों के लिए एक विशेष चिकित्सा टीम तैनात की गई है, जो मरीजों के बेहतर इलाज का ध्यान रखेगी. इसके अलावा, सरकार की ओर से कैंसर के मरीजों को 40 तरह की दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या न हो.'
स्वास्थ्य सेवाओं में सिरमौर जिले को मिली नई ताकत
पांवटा में कीमोथेरेपी शुरू होने से सिरमौर जिले के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूती मिलेगी. अब तक, जिले में कैंसर के मरीजों को बड़े अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जिससे न सिर्फ उनका पैसा खर्च होता था, बल्कि समय भी बर्बाद होता था, लेकिन अब यह अत्याधुनिक सुविधा पांवटा साहिब में शुरू हो जाने से जिले के सैकड़ों मरीजों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़े: रिकी पोटिंग ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स की 'क्लास', ये खिलाड़ी मेदान पर आए नजर