चतरा: तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने टीएसपीसी के खूंखार नक्सली आक्रमण गंझू के सहयोगी अर्जुन गंझू को उसके घर से गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में टीएसपीसी का नक्सली अर्जुन गंझू अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद छिपाए हुए है. इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया. इस दल ने त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए अर्जुन गंझू के घर पर छापा मारा.
छापेमारी के दौरान अर्जुन गंझू की तलाश में पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया. इसके बाद अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने टिकरा गांव के नजदीकी जंगल में हथियार और गोला-बारूद छिपाने की बात स्वीकारी.
अर्जुन की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया, जहां जमीन के अंदर छिपाए गए हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. इस जखीरे में 477 राउंड इंसास राइफल की जिंदा गोलियां और 246 राउंड की 303 राइफल की गोलियां शामिल थीं, कुल मिलाकर 723 राउंड जिंदा गोलियां थीं. पुलिस ने सभी हथियार और गोला-बारूद को विधिवत रूप से जब्त कर लिया.
अर्जुन गंझू को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की, जिसमें नक्सली संगठन की गतिविधियों, अन्य सहयोगियों और उनके ठिकानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है. पूछताछ के बाद अर्जुन गंझू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने इस ऑपरेशन की सफलता पर अपनी टीम की सराहना की और कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें.
ये भी पढ़ें-
रांची में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दो सदस्य गिरफ्तार, हथियार और गोली बरामद
हजारीबाग के केरेडारी में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, दो वाहनों में लगाई आग
टीएसपीसी नक्सली कमांडर का भतीजा गिरफ्तार, वाराणसी में चाचा का करवा रहा था इलाज!