चरखी दादरीः हरियाणा के चरखी दादरी में अवैध रूप से भारत में रहने वाले बांग्लादेशी, रोहिंग्या और मादक पदार्थ तस्करी में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है. शुक्रवार को 100 की संख्या में पुलिस के जवानों की 6 टीमों ने झुग्गी-झोपड़ी में 4 घंटे सर्च अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध पाए गए 45 लोगों को बसों में भरकर पूछताछ और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए थाने लेकर पहुंची. इसके बाद सभी लोगों के परिजन भागे-भागे थाना पहुंचे, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. इस कारण से थाना परिसर में लोगों की भीड़ लग गई.
कागजातों का वेरिफिकेशन जारीः डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि "एसपी अर्श वर्मा के आदेश पर इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस जांच करेगी की झुग्गियों में रहने वाले लोग बांग्लादेशी या रोहिंग्या तो नहीं हैं. उनके कागजातों की वेरिफिकेशन की जाएगी और कोई संदिग्ध मिला तो पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा ये भी जांच की जा रही है कि यहां रहकर कोई नशा तस्करी का कारोबार तो नहीं कर रहा है. वेरिफिकेशन के दौरान ये भी देखा जाएगा कि कोई वांछित अपराधी तो इन इलाकों में नहीं रह रहे हैं."
हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर 150 झुग्गियांः बता दें कि एसपी अर्श वर्मा के निर्देश पर चरखी दादरी पुलिस की 6 टीमों ने जांच अभियान चलाया, जिसमें 100 पुलिस जवान और अधिकारी शामिल थे. शुक्रवार को कॉलेज रोड़ स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बनी झुग्गियों में पहुंची जहां करीब चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 45 लोगों को बसों में भरकर पुलिस अपने साथ सिटी पुलिस थाने ले गई. दादरी में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर करीब 150 झुग्गियां बनी है, जहां काफी संख्या में प्रवासी लोग अपने परिवार सहित रहते हैं. पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के शक में यहां सर्च अभियान चलाया और वेरिफिकेशन शुरू की है.
ये भी पढ़ेंः वक्फ बिल पर बोले सीएम नायब सैनी, "ये पल ऐतिहासिक, कांग्रेस ने शुरू से ही लोगों को भड़काने का किया काम" - NAYAB SINGH SAINI ON WAQF BILL |