चरखी दादरी: हरियाणा में इन दिनों किसान फसल कटाई में व्यस्त है. लेकिन उन्हें इसके अलावा, भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां किसानों को अपना सारा कामकाज छोड़कर भूखे-प्यासे अपने वाहनों के साथ लाइनों में खरीद का इंतजार करना पड़ रहा है. अल सुबह से पहुंचने पर भी मंडी में अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
टोकन व्यवस्था ढीली: टोकन व्यवस्था ढीली होने के कारण किसानों को परेशानियां हो रही है. उठान प्रक्रिया धीमा होने के कारण इस समय सरसों व गेहूं से पूरी मंडी अटी पड़ी है. वहीं, अनाज मंडी में किसान व मजदूरों को मात्र 10 रुपये में खाना मिलेगा. विधायक सुनील सांगवान ने अनाज मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया. मार्केट कमेटी सचिव द्वारा मंडी में व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है.
मंडी में लाइन लगाकर खड़े हैं किसान: बता दें कि इस समय सरसों व गेहूं की मंडियों में आवक में काफी तेजी आई है. किसान अपने वाहनों में अनाज लेकर मंडी में बेचने पहुंच रहे हैं. बावजूद इसके टोकन व्यवस्था ढीली होने के कारण किसानों को घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है. किसान राजबीर सिंह, उमेद सिंह इत्यादि ने कहा कि इस समय गेहूं की कटाई करें, या अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में इंतजार करें. ऐसे में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खरीद के लिए मंडी के बाहर लगी वाहनों की लाइनों की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
मंडी में 10 रुपये में मिलेगा खाना: अनाज मंडी में विधायक सुनील सांगवान ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया. कैंटीन में अब किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में खाना मिलेगा. मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि कैंटीन शुरू हो गई है. जिसे महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप द्वारा संचालित किया जा रहा है. मंडी में आने वाले किसान व मजदूरों को मात्र 10 रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं, उन्होंने मंडी में सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के बीज और पेस्टिसाइड कारोबारी 7 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर, सीड्स व पेस्टिसाइड्स एक्ट 2025 का कर रहे विरोध
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीज उत्पादकों की हड़ताल, सीड्स एवं पेस्टिसाइड एक्ट 2025 का कर रहे विरोध, जानें क्या बोले किसान