ETV Bharat / state

जेपीएससी घोटालाः तत्कालीन अध्यक्ष सहित कई चार्जशीटेड आरोपियों ने सीबीआई कोर्ट में लगाई हाजिरी - JPSC SCAM

जेपीएससी घोटाला के मामले में आरोपियों की सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई.

Charge sheet accused appeared in CBI court in JPSC scam case at Ranchi
द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामले में आरोपियों की पेशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 15, 2025 at 6:04 PM IST

2 Min Read

रांचीः झारखंड के बहुचर्चित सेकंड जेपीएससी घोटाला मामले में मंगलवार को कई चार्जशीटेड आरोपियों ने कोर्ट में हाजिरी लगाई. सीबीआई के द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेकर विशेष अदालत ने आरोपियों को समन जारी किया था.

कइयों को मिल चुकी है जमानत

बहुचर्चित द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामले में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत कई चार्जशीटेड आरोपियों ने मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में हाजिरी लगाई. मंगलवार को जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, तत्कालीन सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, राधा गोविंद नागेश, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक एलिश ऊषा रानी, बोर्ड पैनल एक्सपर्ट सोहनराम और बटेश्वर पंडित ने सीबीआई की विशेष कोर्ट में शसरीर उपस्थित हुए. इन सभी को पूर्व से उच्च न्यायालय से जमानत मिली हुई है. सीबीआई की दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर विशेष कोर्ट ने आरोपियों को समन जारी किया था.

जानकारी देते अधिवक्ता (ETV Bharat)

कई आरोपियों ने याचिका दाखिल कर कोर्ट से अग्रिम जमानत की लगाई गुहार

सीबीआई ने 12 साल में जांच पूरी करते 26 नवंबर 2024 को सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल किया था. सीबीआई ने 7 जुलाई 2012 को मामले में एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 64 आरोपियों को सीबीआई ने बनाया गया है. एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने उच्च न्यायालय से इस मामले में जमानत भी ली है और कई ने जमानत की गुहार लगाई है. घोटाले के कई चार्जशीटेड आरोपी अधिकारी अभी भी झारखंड में अपनी सेवा दे रहे हैं कई तो डीएसपी से प्रमोशन पाकर आईपीएस बन चुके है और जिला भी संभाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- जेपीएससी घोटाला मामला: सीबीआई ने दायर किया आरोप पत्र, 39 को बनाया आरोपी - CBI charge sheet

इसे भी पढ़ें- द्वितीय जेपीएससी घोटाला के आरोपी को हाई कोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत याचिका मंजूर

रांचीः झारखंड के बहुचर्चित सेकंड जेपीएससी घोटाला मामले में मंगलवार को कई चार्जशीटेड आरोपियों ने कोर्ट में हाजिरी लगाई. सीबीआई के द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेकर विशेष अदालत ने आरोपियों को समन जारी किया था.

कइयों को मिल चुकी है जमानत

बहुचर्चित द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामले में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत कई चार्जशीटेड आरोपियों ने मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में हाजिरी लगाई. मंगलवार को जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, तत्कालीन सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, राधा गोविंद नागेश, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक एलिश ऊषा रानी, बोर्ड पैनल एक्सपर्ट सोहनराम और बटेश्वर पंडित ने सीबीआई की विशेष कोर्ट में शसरीर उपस्थित हुए. इन सभी को पूर्व से उच्च न्यायालय से जमानत मिली हुई है. सीबीआई की दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर विशेष कोर्ट ने आरोपियों को समन जारी किया था.

जानकारी देते अधिवक्ता (ETV Bharat)

कई आरोपियों ने याचिका दाखिल कर कोर्ट से अग्रिम जमानत की लगाई गुहार

सीबीआई ने 12 साल में जांच पूरी करते 26 नवंबर 2024 को सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल किया था. सीबीआई ने 7 जुलाई 2012 को मामले में एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 64 आरोपियों को सीबीआई ने बनाया गया है. एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने उच्च न्यायालय से इस मामले में जमानत भी ली है और कई ने जमानत की गुहार लगाई है. घोटाले के कई चार्जशीटेड आरोपी अधिकारी अभी भी झारखंड में अपनी सेवा दे रहे हैं कई तो डीएसपी से प्रमोशन पाकर आईपीएस बन चुके है और जिला भी संभाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- जेपीएससी घोटाला मामला: सीबीआई ने दायर किया आरोप पत्र, 39 को बनाया आरोपी - CBI charge sheet

इसे भी पढ़ें- द्वितीय जेपीएससी घोटाला के आरोपी को हाई कोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत याचिका मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.