देहरादून: लंबे इंतजार के बाद धामी सरकार ने दायित्व बांट दिये हैं. बीते रोज धामी सरकार ने दायित्व बंटवारे की लिस्ट जारी की. जिसमें प्रदेश भर में 20 नेताओं को अलग अलग दायित्व दिये गये हैं. इसमें तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग का फिर से उपाध्यक्ष बनाया गया है. कर्नल अजय कोठियाल को सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण दायित्व भी धामी सरकार ने बांटे हैं. इसके बाद भी नजरें बदरीनाथ-केदानाथ मंदिर कमेटी (बीकेटीसी) पर टिकी हुई हैं.
आगामी 30 अप्रैल से प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इस यात्रा के लिए सरकार तमाम तरह की व्यवस्थाओं में लगी है. चारधाम में व्यवस्थाओं के लिए बीकेटीसी ही सबसे अहम रोल निभाता है. हालांकि, वर्तमान समय में बीकेटीसी में कोई अध्यक्ष नहीं है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि बिना अध्यक्ष के बीकेटीसी चारधाम यात्रा कैसे संचालित करेगा.

बता दें, धामी सरकार ने अजेंद्र अजय को बदरी-केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष बनाया था. 3 साल बाद बीते जनवरी महीने में अजेंद्र अजय का कार्यकाल समाप्त हो गया है. सभी को उम्मीद थी कि जल्द ही बीकेटीसी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा, लेकिन अभी फिलहाल ऐसा नहीं हुआ.
इसके अलावा बाल अधिकार संरक्षण आयोग व राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यकाल भी जनवरी महीने में ही पूरा हो गया था, लेकिन फरवरी महीने में सरकार ने इन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ा दिया था. फिलहाल उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गीता खन्ना के पास है जबकि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल हैं. दोनों अध्यक्षों को 2022 में पहली बार ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

देवस्थानम बोर्ड भंग करने के बाद अजेंद्र अजय को सौंपी थी जिम्मेदारी: अजेंद्र अजय को भी बीकेटीसी अध्यक्ष पद साल 2022 में सौंपा गया था. उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग करने के बाद सरकार ने ये कदम उठाया था. वहीं, फिलहाल बीकेटीसी को लेकर न तो अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया गया है और न ही नए अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. दरअसल, बीकेटीसी पद काफी महत्वपूर्ण हैं जिसे लंबे समय तक खाली नहीं छोड़ा जा सकता.

दायित्वधारियों की तीसरी सूची जारी: बीती देर रात ही धामी सरकार की ओर से 20 दायित्वधारियों की तीसरी सूची जारी की गई है. इससे पहले 10 दायित्वधारियों की पहली सूची विधानसभा चुनाव 2022 के बाद 27 सितंबर 2023 को जारी हुई थी, फिर 14 दिसंबर 2023 को 11 नेताओं की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी.
क्या काम करता है बीकेटीसी: बीकेटीसी मतलब बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति है. ये समिति बदरीनाथ और केदारनाथ में धार्मिक, पर्यटन के साथ ही दूसरी व्यवस्थाएं देखती है. मंदिरों के रखरखाव के साथ ही उनके जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी बीकेटीसी की होती है. सरकार के समन्वय बनाते हुए चारधाम यात्रा अरेजमेंट्स, नियमों का पालन, बजट की व्यवस्था कराना भी बीकेटीसी का काम है. बीकेटीसी दोनों धामों के पंडा पुरोहितों और सरकार के बीच पुल का काम करता है.