ETV Bharat / state

पार्टी कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ में मनाया भाजपा का स्थापना दिवस, तीर्थ पुरोहितों ने की कार्रवाई की मांग - BJP FOUNDATION DAY

बीजेपी ने केदारनाथ धाम में मनाया भाजपा का स्थापना दिवस, तीर्थ-पुरोहित ने बताया गलत.

Etv Bharat
बीजेपी ने केदारनाथ धाम में मनाया भाजपा का स्थापना दिवस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 8, 2025 at 4:50 PM IST

Updated : April 8, 2025 at 5:32 PM IST

3 Min Read

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीती 6 अप्रैल को उत्तराखंड में पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर प्रदेशभर में बीजेपी ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया था. वहीं कुछ कार्यकर्ता इस मौके पर केदारनाथ धाम भी पहुंच गए थे, जहां उन्होंने बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया.

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट फिलहाल बंद हैं. ऐसे में वहां पर किसी भी आम श्रद्धालु को जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदार सभा के कार्यकारिणी सदस्य संतोष त्रिवेदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के केदारनाथ धाम में पार्टी का स्थापना दिवस मनाने पर नाराजगी जताई है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ में मनाया भाजपा का स्थापना दिवस (ETV Bharat)

संतोष त्रिवेदी ने कहा कि सनातन धर्म का हर अनुयायी जानता है कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल में 6 माह के लिए बंद हैं. इन 6 माह में केदारनाथ धाम में देव पूजा का विशेष महत्व है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति धाम में धार्मिक अनुष्ठान नहीं कर सकता है. इसके साथ ही मंदिर के आमने-सामने जाना भी परंपरा के विरुद्ध है. ऐसे में केदारनाथ धाम से एक वीडियो सामने आता है. वीडियो में बीजेपी के कार्यकर्ता केदारनाथ धाम में भाजपा का स्थापना दिवस मनाते हुए नजर आ रहे हैं, जो सरासर गलत है. संतोष त्रिवेदी ने इसका विरोध किया है.

Kedarnath Dham
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ धाम में मनाया पार्टी का स्थापना दिवस (@Social media)

वहीं संतोष त्रिवेदी का आरोप है कि एक तरफ स्थानीय लोगों को अभी केदारनाथ धाम जाने की परमिशन नहीं मिल रही है, जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता वहां जाकर पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. संतोष त्रिवेदी का कहना है कि बीजेपी के बड़े नेताओं को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए और अपनी पार्टी के ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि इस तरह के कृत्यों से बीजेपी को भी बदनाम किया जा रहा है. बीजेपी के अलावा मंदिर समिति को भी कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं इस बारे में रुद्रप्रयाग से बीजेपी के जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट से भी सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि यह मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है. जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आता है, तो वह इसे पार्टी में उच्च स्तर पर रखेंगे. जो कुछ भी इस मामले पर होगा उसकी जानकारी साझा करेंगे.

पढ़ें---

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीती 6 अप्रैल को उत्तराखंड में पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर प्रदेशभर में बीजेपी ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया था. वहीं कुछ कार्यकर्ता इस मौके पर केदारनाथ धाम भी पहुंच गए थे, जहां उन्होंने बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया.

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट फिलहाल बंद हैं. ऐसे में वहां पर किसी भी आम श्रद्धालु को जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदार सभा के कार्यकारिणी सदस्य संतोष त्रिवेदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के केदारनाथ धाम में पार्टी का स्थापना दिवस मनाने पर नाराजगी जताई है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ में मनाया भाजपा का स्थापना दिवस (ETV Bharat)

संतोष त्रिवेदी ने कहा कि सनातन धर्म का हर अनुयायी जानता है कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल में 6 माह के लिए बंद हैं. इन 6 माह में केदारनाथ धाम में देव पूजा का विशेष महत्व है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति धाम में धार्मिक अनुष्ठान नहीं कर सकता है. इसके साथ ही मंदिर के आमने-सामने जाना भी परंपरा के विरुद्ध है. ऐसे में केदारनाथ धाम से एक वीडियो सामने आता है. वीडियो में बीजेपी के कार्यकर्ता केदारनाथ धाम में भाजपा का स्थापना दिवस मनाते हुए नजर आ रहे हैं, जो सरासर गलत है. संतोष त्रिवेदी ने इसका विरोध किया है.

Kedarnath Dham
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ धाम में मनाया पार्टी का स्थापना दिवस (@Social media)

वहीं संतोष त्रिवेदी का आरोप है कि एक तरफ स्थानीय लोगों को अभी केदारनाथ धाम जाने की परमिशन नहीं मिल रही है, जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता वहां जाकर पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. संतोष त्रिवेदी का कहना है कि बीजेपी के बड़े नेताओं को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए और अपनी पार्टी के ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि इस तरह के कृत्यों से बीजेपी को भी बदनाम किया जा रहा है. बीजेपी के अलावा मंदिर समिति को भी कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं इस बारे में रुद्रप्रयाग से बीजेपी के जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट से भी सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि यह मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है. जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आता है, तो वह इसे पार्टी में उच्च स्तर पर रखेंगे. जो कुछ भी इस मामले पर होगा उसकी जानकारी साझा करेंगे.

पढ़ें---

Last Updated : April 8, 2025 at 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.