चंडीगढ़: पीजीआई में अब ऑपरेशन का समय बढ़कर शाम 8:00 बजे कर दिया गया है. पिछले लंबे समय से पीजीआई में ऑपरेशन के लिए मिलने वाली तारीख की लिस्ट लंबी होती जा रही थी. जिसे देखते हुए पीजिआई प्रशासन ने शाम 5:00 बजे तक की जाने वाली सर्जरी का समय बढ़ा कर शाम 8:00 बजे तक कर दिया गया है.
5 महीने तक ऑपरेशन का इंतजार करना पड़ता था : बता दें कि कोविड से पहले पीजीआई में की जाने वाली सर्जरी का समय शाम 8:00 बजे तक था, लेकिन कोविड महामारी के चलते यह समय बदलकर शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया था. जिसके चलते कई मरीजों को 4 से 5 महीने तक अपने ऑपरेशन का इंतजार करना पड़ता था. मौजूदा समय में पीजीआई में 450 माइनर और बड़ी सर्जरी की जाती है. वहीं समय बढ़ाये जाने के बाद 200 और मरीजों की सर्जरी की जा सकेगी.

इस समय पीजीआई अस्पताल में कुल 40 ऑपरेशन थिएटर हैं, जबकि 16 ऑपरेशन थिएटर नेहरू हॉस्पिटल में है. जिसे देखते हुए सभी विभागों को यह सर्कुलर जारी किया जा चुका है. वहीं नए आदेशों के मुताबिक इलेक्टिव सर्जरी अब सोमवार से शुक्रवार सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक होगी. नए आदेशों के मुताबिक गायनी प्लास्टिक सर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स मरीजों को इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा होगा. इन सभी विभागों में होने वाले ऑपरेशन जल्दी खत्म किए जाते हैं.
यूरोलॉजी विभाग को ट्रांसप्लांट लाइसेंस मिला : नए आदेशों के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 12 से 16 महीने तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन यूरोलॉजी विभाग को ट्रांसप्लांट लाइसेंस मिलने के बाद अब यह समय घटकर 3 महीने हो गया है. पिछले साल लाइसेंस मिलने के बाद 8 महीने में 300 से ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट किए गए थे, जिसमें पीजीआई का नया रिकॉर्ड बना पाया था.
गर्मियों के चलते चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों का बदला समय : इसके साथ ही चंडीगढ़ के सरकारी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सेक्टर 16 और इससे संबंधित स्वास्थ्य एवं औषधि केंद्र डिस्पेंसरियां, सिविल हॉस्पिटल मणिमाजरा, सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 22, और सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 45 चंडीगढ़ की ओपीडी का समय 16 अप्रैल से 15 अक्टूबर तक सुबह 8:00 बजे तक से दोपहर 2:00 बजे तक कर दिया गया है. ईएसआई डिस्पेंसरी 29 और ESI सेक्टर 23 डिस्पेंसरी और हाई कोर्ट डिस्पेंसरी का समय पहले की तरह ही रहेगा.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अप्रैल में होगा प्रमोशन, मई में शुरू होगा ट्रांसफर