गोरखपुरः मौसम बदलने के साथ यानी की गर्मी की शुरुआत होते ही नागरिक और उड्डयन मंत्रालय ने विभिन्न एयरपोर्ट से संचालित होने वाली फ्लाइट्स संचालन के समय में परिवर्तन किया है. जिसमें गोरखपुर से विभिन्न शहरों में आने-जाने वाली 13 फ्लाइट्स के समय में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा मुंबई के लिए अकासा एयरलाइंस की भी उड़ान प्रस्तावित है, जिसका समय भी निश्चित हो गया है. यह परिवर्तन 30 मार्च से 25 अक्टूबर तक लागू रहेगा. गोरखपुर एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक एवं प्रभारी प्रचालन विजय कौशल ने परिवर्तित शेड्यूल जारी किया है.
विजय कौशल ने बताया कि गोरखपुर से दिल्ली को जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 10:10 बजे गोरखपुर से उड़ान भरेगी. वहीं, दिल्ली से 9:30 बजे आएगी. अकासा एयरलाइंस की मुंबई को जाने वाली फ्लाइट का समय 11:15 होगा, जबकि आगमन 10:40 बजे रहेगा. इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद से 1:15 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 1:50 पर यहां से रवाना होगी. बंग्लुरू को जाने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 2:50 बजे उड़ान भरेगी और 2:05 पर यहां पहुंचेगी.
इसी प्रकार दिल्ली को जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 3:50 बजे यहां से उड़ान भरेगी और 3:15 बजे दिल्ली से गोरखपुर पहुंचेगी। स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से 3:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगा और 4:10 बजे यहां से उड़ान भरेगा. इंडिगो की फ्लाइट बेंगलुरु से गोरखपुर 4:20 बजे पहुंचेगी और बेंगलुरु के लिए 4:05 उड़ान भरेगी. इंडिगो की फ्लाइट जो कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी उसका 5:05 का समय होगा जबकि वह कोलकाता से 4:40 पर गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार इंडिगो की फ्लाइट जो मुंबई से उड़कर 5:20 पर गोरखपुर पहुंचेगी वह 5:55 पर मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. स्पाइसजेट की फ्लाइट मुंबई से चलकर 6:05 पर गोरखपुर पहुंचेगी वह 6:40 पर मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. इसी प्रकार अकासा एयरलाइंस का विमान 6:50 बजे दिल्ली से गोरखपुर पहुंचेगा और यह 7:25 मिनट पर बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएगा. स्पाइसजेट का विमान जो दिल्ली से 7:35 पर गोरखपुर पहुंचेगा, वह 8:00 बजे दिल्ली के लिए यहां से रवाना हो जाएगा. एलायंस एयर की फ्लाइट जो दिल्ली से गोरखपुर के लिए पहुंचेगी, वह शाम 7:00 बजे आने के बाद 7:30 पर पुनः दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी.