पंचकूला: चंडीगढ़ में हुई नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा के नकलबाजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. परीक्षा प्रबंधकों द्वारा नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को अभी भी शिकायतें मिल रही हैं. गत दो दिन पूर्व चंडीगढ़ की सेक्टर 26 थाना पुलिस ने एक अन्य शिकायत मिलने पर और एक केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि अभी कई आरोपियों की तलाश है और अन्यों की भूमिका की भी जांच जारी है.
नकल को इस्तेमाल किए हाईटेक गैजेट:
पुलिस जांच में सामने आया कि परीक्षा के दौरान आरोपी नकलबाजों ने हाइटेक गैजेट्स का इस्तेमाल किया. इन गैजेट्स में कान के लिए ब्लूटूथ डिवाइस, सपाई कैमरा, पॉकेट वाई-फाई राउटर और हियरिंग एड जैसे उपकरण शामिल थे. आरोपी इन गैजेट्स को छिपाकर परीक्षा केंद्रों के बाहर बैठे अपने अन्य साथियों के संपर्क में रहते हुए उत्तर प्राप्त कर उन्हें कॉपी करने की फिराक में थे. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल करने के मामले में सेक्टर-26 थाना पुलिस ने फिर से एक अन्य केस दर्ज किया है. जबकि इससे पूर्व दर्ज एक मामले में थाना 26 पुलिस दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
किस जगह से कितने आरोपी नामजद:
प्राप्त सूचना के अनुसार सेक्टर-26 स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेजिएट पब्लिक स्कूल से करीब दस आरोपी, सेक्टर-27 स्थित मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से करीब सात आरोपी नकल करते हुए पकड़े गए थे. आरोप हैं कि इनके द्वारा ब्लूटूथ, कैमरा, हियरिंग एड और वाई-फाई डिवाइस जैसे गैजेट्स का इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया था.
इनपर है नकल करने के आरोप:
इस मामले में पुलिस ने जिन 17 आरोपियों को दर्ज केस में नामजद किया है, उनमें दीपक कुमार, रवि, राहुल, हर्ष, नीरज कुमार, दीपक, मंजीत, प्रदीप, अरमान, विकास, रोहित, पंकज, जतिन और मोहित के अलावा दो युवतियां व एक अन्य महिला शामिल बताई गई है.
नकल पास परीक्षा के लिए 18 लाख तक सेटिंग:
शुरूआती पुलिस जांच के अनुसार परीक्षा पास करवाने के लिए उक्त नामजद आरोपियों या उनके परिवारों ने नकल गिरोह के सदस्यों से करीब दस से अठारह लाख रुपये में सौदा तय किया था. यह भर्ती परीक्षा कुल 1800 पदों के लिए ली गई थी, जिसके तहत चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
चार पुलिस थानों में केस दर्ज कर गिरफ्तारी:
गौरतलब है कि 18 मई 2025 को चंडीगढ़ के अलग-अलग 4 पुलिस थानों में कुल सत्रह आरोपियों के खिलाफ नवोदय परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सभी मामलों की जांच सिलसिलेवार तरीके से जारी है और सभी थाना पुलिस अपने-अपने स्तर पर गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हैं.
इंस्टिट्यूट संचालिका भी है रडार पर:
सेक्टर 39 थाना पुलिस ने 18 मई 2025 को करीब 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस इस मामले में हरियाणा की रहने वाली और एक इंस्टीट्यूट की संचालिका राखी की भूमिका की जांच में जुटी है. आरोप है कि वह केवल प्रश्न पत्र लीक करने के लिए परीक्षा देने आई थी, नतीजतन पुलिस उसका रिमांड लेने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों का MSP बढ़ाया, सीएम नायब सैनी ने जताया आभार, जानें धान और दलहन की कीमत में कितना हुआ इजाफा
इसे भी पढ़ें- Explainer: बिना बेटियों का हरियाणा! क्यों आधी हो रही 'आधी आबादी', कैसे मिटेगा गिरते लिंगानुपात का कलंक?