ETV Bharat / state

पाकिस्तान की ISI को भेजे सेना के फोटो-वीडियो, ड्रोन से ड्रग्स की सप्लाई, चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ा, अफ्रीकन महिला भी अरेस्ट - INTERNATIONAL DRUG RACKET BUSTED

चंडीगढ़ पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह को पकड़ा है. शिकंजे में आए गिरोह के सदस्यों ने पाकिस्तान की आईएसआई को फोटो, वीडियो भेजे थे.

Chandigarh Police busted international drug smuggling gang sent army photos and videos to Pakistan ISI African woman arrested
पाकिस्तान की ISI को भेजे सेना के फोटो-वीडियो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 3, 2025 at 11:38 PM IST

3 Min Read

चंडीगढ़ : भारत में अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए अंडरकवर एजेंट के तौर पर काम कर रहा था. चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल ने अलग-अलग दो अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा है. जांच में सामने आया कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये ड्रग्स की सप्लाई होती थी और हवाला के जरिये रुपये भी ट्रांसफर किया करते थे. गिरोह के कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अफ्रीकन महिला अरेस्ट : हैरानी की बात ये है कि गिरोह में एक विदेशी महिला भी शामिल है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार की गई महिला तस्कर अफ्रीका की रहने वाली है. अफ्रीकन महिला भी आरोपियों के साथ मिलकर ड्रग्स तस्करी किया करती थी. इसके अलावा नशा तस्करी के मामले में अंतर्राष्ट्रीय गैंग के गिरफ्तार आरोपियों से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. गिरोह के ये शातिर पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी के लिए अंडरकवर एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे. आरोपियों ने राजस्थान के बीकानेर से सेना की फोटो और वीडियो आईएसआई को भेजे थे.

ड्रग्स से कमाई पाकिस्तान भेजते थे : चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 297.40 ग्राम हेरोइन और 100 ग्राम कोकीन और देसी कट्टा और कुछ नगद बरामद किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि ग्रुप का सरगना पाकिस्तान में बैठा हुआ है जो भारत से ड्रग्स की कमाई पाकिस्तान मंगवाता है.

चंडीगढ़ के बस स्टैंड से अरेस्ट : क्राइम ब्रांच की एसपी गीतांजलि खंडेलवाल ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर सेक्टर 43 बस स्टैंड पर नाकेबंदी कर रखी थी. वहां उन्होंने आकाशदीप उर्फ आकाश नाम के व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से 297.40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. इस दौरान उसने अपने साथी शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ मिलकर पंजाब और चंडीगढ़ में नशा सप्लाई करने का खुलासा किया. इसके बाद पंजाब के तरणतारण जिले में शेरा के घर में छापा मारा गया. पुलिस को देखकर वो छुपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन 27 मार्च को पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर लिया. शमशेर सिंह उर्फ शेरा पाकिस्तान में बैठे आईएसआई सरगना के साथ कॉन्टैक्ट में था. उसका चचेरा भाई गुरलाल सिंह पंजाब के गोविंद लाल जेल में बंद है, जो पूरे नशे के नेटवर्क को संभालता है. चंडीगढ़ पुलिस गुरलाल सिंह को पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ लेकर आई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 7000 कुल्हड़ों से बना डाली छत, अब चिलचिलाती गर्मी जाइए भूल, घर ऐसे रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 80 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, गुरुग्राम पुलिस की जांच से हुआ पर्दाफाश

चंडीगढ़ : भारत में अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए अंडरकवर एजेंट के तौर पर काम कर रहा था. चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल ने अलग-अलग दो अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा है. जांच में सामने आया कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये ड्रग्स की सप्लाई होती थी और हवाला के जरिये रुपये भी ट्रांसफर किया करते थे. गिरोह के कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अफ्रीकन महिला अरेस्ट : हैरानी की बात ये है कि गिरोह में एक विदेशी महिला भी शामिल है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार की गई महिला तस्कर अफ्रीका की रहने वाली है. अफ्रीकन महिला भी आरोपियों के साथ मिलकर ड्रग्स तस्करी किया करती थी. इसके अलावा नशा तस्करी के मामले में अंतर्राष्ट्रीय गैंग के गिरफ्तार आरोपियों से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. गिरोह के ये शातिर पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी के लिए अंडरकवर एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे. आरोपियों ने राजस्थान के बीकानेर से सेना की फोटो और वीडियो आईएसआई को भेजे थे.

ड्रग्स से कमाई पाकिस्तान भेजते थे : चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 297.40 ग्राम हेरोइन और 100 ग्राम कोकीन और देसी कट्टा और कुछ नगद बरामद किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि ग्रुप का सरगना पाकिस्तान में बैठा हुआ है जो भारत से ड्रग्स की कमाई पाकिस्तान मंगवाता है.

चंडीगढ़ के बस स्टैंड से अरेस्ट : क्राइम ब्रांच की एसपी गीतांजलि खंडेलवाल ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर सेक्टर 43 बस स्टैंड पर नाकेबंदी कर रखी थी. वहां उन्होंने आकाशदीप उर्फ आकाश नाम के व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से 297.40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. इस दौरान उसने अपने साथी शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ मिलकर पंजाब और चंडीगढ़ में नशा सप्लाई करने का खुलासा किया. इसके बाद पंजाब के तरणतारण जिले में शेरा के घर में छापा मारा गया. पुलिस को देखकर वो छुपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन 27 मार्च को पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर लिया. शमशेर सिंह उर्फ शेरा पाकिस्तान में बैठे आईएसआई सरगना के साथ कॉन्टैक्ट में था. उसका चचेरा भाई गुरलाल सिंह पंजाब के गोविंद लाल जेल में बंद है, जो पूरे नशे के नेटवर्क को संभालता है. चंडीगढ़ पुलिस गुरलाल सिंह को पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ लेकर आई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 7000 कुल्हड़ों से बना डाली छत, अब चिलचिलाती गर्मी जाइए भूल, घर ऐसे रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 80 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, गुरुग्राम पुलिस की जांच से हुआ पर्दाफाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.