मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी से पंडोह के बीच गाड़ियों की आवाजाही के लिए आगामी 30 अप्रैल तक बंद रहेगा. दरअसल जिला प्रशासन ने इस पैच के बीच जारी निर्माणाधीन फोरलेन कटिंग के चलते ये फैसला लिया है. जिसके चलते रोजाना 2 घंटे तक नेशनल हाईवे बंद रहने वाला है. अगले मई महीने से हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट सीजन शुरू हो जाएगा. टूरिस्ट सीजन को लेकर जिला प्रशासन ने इस हाईवे की कटिंग करने का फैसला लिया है, ताकि पर्यटन सीजन के दौरान हाईवे पर गाड़ियों का जाम न लगे और लोगों को लंबे जाम से निजात मिल सके. डीसी मंडी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने इस हाईवे को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
फोरलेन को बंद रखने के आदेश में परिवर्तन
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने फोरलेन पर यातायात बंद होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को होने वाली असुविधा को देखते हुए नेरचौक-पंडोह के मध्य निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को बंद करने के समय में परिवर्तन कर दिया है. पहले जारी आदेशों में फोरलेन पर यातायात वीकेंड (दूसरा शनिवार और रविवार )को छोड़कर 11 बजे से लेकर 12 बजे तक और 3 बजे से लेकर 4 बजे तक यातायात बंद किया गया था. मगर नए आदेशों में निर्माणाधीन फोरलेन पर यातायात अब 2 बजे से लेकर 3 बजे तक के स्थान पर 3.45 से लेकर 3.45 तक बंद रहेगा. सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक यातायात पहले जारी आदेशों के अनुसार ही बंद रहेगा.
"मंडी और पंडोह के बीच निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर सुबह 11 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3.45 से 4.45 बजे तक यातायात बंद रहेगा. दूसरे शनिवार और रविवार के दिन को छोड़कर बाकी सभी दिनों में ये हाईवे बंद रहने वाला है." - अपूर्व देवगन, डीसी मंडी
बता दें कि परियोजना निदेशन एनएचएआई की इम्पीमेंटेशन यूनिट के द्वारा डीसी मंडी से समर सीजन शुरू होने से पहले फोरलेन की कटिंग का आग्रह किया गया था. इस आग्रह में एनएचएआई ने हवाला दिया था कि मंडी से नेरचौक के बीच 4 मील के पास कंटिग व ब्लास्टिंग का कार्य अभी भी लंबित पड़ा हुआ है. ऐसे में समर सीजन शुरू होने से पहले इस कार्य को पूरा किया जाना जरूरी है. एनएचआई के आग्रह पर डीसी मंडी ने निर्माणाधीन नेरचौक-पंडोह फोरलेन पर आम जनता और गाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कटिंग व ब्लास्टिंग के आदेश जारी किए हैं.